Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टूटेगी जेडीयू! नीतीश को सताया तख्तापलट का डर, तुरंत लिया ये बड़ा फैसला

टूटेगी जेडीयू! नीतीश को सताया तख्तापलट का डर, तुरंत लिया ये बड़ा फैसला

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पटना के सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश पार्टी के कई नेताओं की कार्यशैली से नाराज हैं. उन्होंने पार्टी में कई नेताओं के बागी होने का डर है. मालूम हो कि इससे पहले पिछले […]

Nitish Kumar
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2024 16:45:21 IST

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पटना के सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश पार्टी के कई नेताओं की कार्यशैली से नाराज हैं. उन्होंने पार्टी में कई नेताओं के बागी होने का डर है.

मालूम हो कि इससे पहले पिछले दिनों नीतीश कुमार ने जेडीयू की प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया था. 260 सदस्यों वाली इस कमेटी की जगह पर उन्होंने 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और 9 प्रवक्ता वाली नई कमेटी बनाई. वहीं, उन्होंने 185 पदाधिकारियों की छुट्टी कर दी.

यूपी में पांव पसारना चाहती है JDU

बता दें कि नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जेडीयू अब यूपी की राजनीति में एंट्री करने जा रही है. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं को यूपी में संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया है.

इस नेता को दी यूपी की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में जेडीयू को मजबूत करने की जिम्मेदारी पार्टी नेता श्रवण कुमार को मिली है. श्रवण नीतीश कुमार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं. श्रवण ने शनिवार को लखनऊ पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी की है. इस मीटिंग में उन्होंने यूपी में जेडीयू के संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें-

पहले चिराग और अब जयंत ने दिखाए बागी तेवर, सरकार बनने के 2 महीने में ही टूटेगा NDA?