Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JEE Main Cut off 2019: जेईई मेन 2019 की परीक्षा खत्म, विशेषज्ञों ने बताया जेईई एडवांस 2019 के लिए क्या होगी कट ऑफ

JEE Main Cut off 2019: जेईई मेन 2019 की परीक्षा खत्म, विशेषज्ञों ने बताया जेईई एडवांस 2019 के लिए क्या होगी कट ऑफ

JEE Main Cut off 2019: जेईई मेन 2019 की परीक्षा के 5 स्लॉट्स खत्म होने के बाद विशेषज्ञों ने जेईई एडवांस 2019 को क्वालिफाई करने के लिए अपेक्षित कट ऑफ के बारे में बताया है. एनटीए ने जेईई मेन 2019 अप्रैल परीक्षा के लिए 5 स्लॉट सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं. छात्रों और व्यक्तिगत विशेषज्ञता से प्राप्त इनपुट के आधार पर विशेषज्ञों ने जेईई एडवांस 2019 के लिए अपेक्षित कट ऑफ जारी की है.

JEE Main 2019:
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2019 15:12:31 IST

नई दिल्ली. JEE Main Cut off 2019: जेईई मेन 2019 अप्रैल परीक्षा के पांचवें स्लॉट का सफलतापूर्वक समापन हो गया है. सभी छात्रों की प्रतिक्रिया एक जैसी ही है. कई छात्रों का कहना है कि अप्रैल परीक्षा का कठिनाई स्तर जनवरी परीक्षा के बराबर रहा. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि अपेक्षित कट ऑफ बढ़ने की संभावना है. जानें विशेषज्ञों ने क्या कहा और छात्रों ने जेईई मेन 2019 अप्रैल परीक्षा के स्लॉट 5 के लिए क्या प्रतिक्रिया दी.

ये कट ऑफ संबंधित छात्रों के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त प्रतिक्रियाओं पर आधारित हैं. ये कट ऑफ आधिकारिक कट ऑफ नहीं है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा होने के नाते, कोई भी सही तरीका नहीं है जिससे विशेषज्ञ परीक्षा के कठिनाई स्तर का आंकलन कर सकें.

जनवरी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले कुछ छात्रों ने साझा किया कि उनकी अप्रैल की परीक्षा उनकी जनवरी की परीक्षा से बेहतर थी. हालांकि कुछ ने टिप्पणी की है कि वे अपने एनटीए स्कोर में बहुत सुधार के बारे में बहुत उम्मीद नहीं लगा रहे हैं. विशेषज्ञ के आधार पर जेईई एडवांस 2019 के लिए पास होने के लिए अपेक्षित कट ऑफ नीचे दी गई है.

JEE Main Cut off 2019: जेईई मेन 2019 जेईई एडवांस के लिए अपेक्षित कट ऑफ
– सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 70 से 75 अंक प्राप्त करने होंगे.
– ओबीसी- एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 38 से 45 अंक प्राप्त करने होंगे.
– एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 20 – 25 अंक प्राप्त करने होंगे.
– एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 20 – 24 अंक प्राप्त करने होंगे.
– पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए ये उपलब्ध नहीं है.

https://www.youtube.com/watch?v=M8mx8yxqNIU

एनटीए एक और 3 स्लॉट के लिए जेईई मेन 2019 परीक्षा आयोजित करेगा. एक परीक्षा 10 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे आयोजित की गई. इसके बाद अगली परीक्षा 12 अप्रैल 2019 को दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी. जेईई मेन 2019 रैंक के साथ परिणाम 30 अप्रैल 2019 तक जारी किया जाएगा.

SSC GD Constable Recruitment 2019: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्तियों की संख्या बढ़ी, जानें कितनी बढ़ी वैकेंसी @ssc.nic.in

IB Recruitment 2019: सातवें वेतन आयोग के फायदे के साथ कई इंटेलिजेंस ब्यूरो के पदों पर निकली बंपर नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया

Tags