Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JEE Mains 2020: जेईई मेंस 2020 की आधिकारिक वेबसाइट बदली, jeemain.nta.nic.in पर करें रजिस्ट्रेशन

JEE Mains 2020: जेईई मेंस 2020 की आधिकारिक वेबसाइट बदली, jeemain.nta.nic.in पर करें रजिस्ट्रेशन

JEE Mains 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेंस 2020 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है. जेईई मेंस 2020 एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए अभी तक उपयोग में लाई जा रही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in को स्थानांतरित कर दिया गया है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अब नई आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. उम्मीदवारों को सलाह है कि जेईई मेंस 2020 के लिए नई आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें.

JEE Mains 2020 Registration Date Extended
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2019 13:32:15 IST

JEE Mains 2020: जेईई मेंस 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेंस 2020 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है. जेईई मेंस 2020 एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए अभी तक उपयोग में लाई जा रही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in को स्थानांतरित कर दिया गया है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अब नई आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

उम्मीदवारों को सलाह है कि जेईई मेंस 2020 के लिए नई आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें. वर्ष 2019 में जेईई मेंस का रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों ने jeemain.nta.nic.in वेबसाइट का इस्तेमाल किया था. अब उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नई वेबसाइट पर कर सकेंगे. नई आधिकारिक वेबसाइट पर जेई मेंस 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक दिया हुआ है. परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई मेंस 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2019 को खत्म हो जाएगी. वो उम्मीदवार जो जेईई मेंस के लिए सभी योग्यताएं पूरी कर रहे हैं जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का आवंटन जल्द ही कर दिया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई मेंस 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड 6 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा. जेईई मेंस 2020 परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6 जनवरी 2020 और 11 जनवरी 2020 के बीच किया जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=SgzoowYqwik

JEE Mains 2020 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • जेईई मेंस 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे JEE Mains 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
  • नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
  • आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख सकते हैं.

BTSC Recruitment 2019 Notification: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन बीएसटीसी में मेडिकल ऑफिसर पदों पर बंपर वैकेंसी, btsc.bih.nic.in पर करें चेक

Punjab PSEB 10th 12th Supplementary Results Released: पंजाब पीएसईबी 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, चेक pseb.ac.in

Tags