Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • झारखंड: मुस्लिम योग शिक्षिका के घर पत्थरों से हमला, जान से मारने की धमकी

झारखंड: मुस्लिम योग शिक्षिका के घर पत्थरों से हमला, जान से मारने की धमकी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है आरोपी व्यक्तियों को पूछताछ करने के लिए थाने भी बुलाया गया है. बता दें कि राफिया के घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विकास पांडेय खुद देख रहे हैं.

मुस्लिम योग अध्यापिका के घर हुए हमले की निंदा करते हुए गायक सोनू निगम ने शुक्रवार को एक वी
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2017 12:02:32 IST

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में अपने योगासनों से बाबा रामदेव को भी हैरत में डाल देने वाली वाली अध्यापिका राफिया नाज के योग सिखाने के चलते कुछ कट्टरपंथियों ने उनके घर पर पत्थरों से हमला कर दिया और और योग सिखाने पर जान से मारने की धमकी भी दी. घटना रांची के हटिया इलाके की है जहां राफिया का मुस्लिम होकर योग सिखाना कुछ कट्टरपंथियों को नहीं भाया और इसको इस्लाम के विरुद्ध मानते हुए उनके घर पर हमला बोल दिया. इस घटना के पीछे राफिया का योग गुरु बाबा रामदेव के साथ मंच साझा करने को माना जा रहा है. इस घटना के तुरंत बाद राफिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रभाव से पुलिस ने रफिया को सुरक्षा प्रदान कर है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारियों ने राफिया के घर का दौराकर रफिया और उनके परिवार से मुलाकात कर पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है आरोपी व्यक्तियों को पूछताछ करने के लिए थाने भी बुलाया गया है. बता दें कि राफिया के घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विकास पांडेय खुद देख रहे हैं. हम आपको बता दें कि रांची के डोरंडा की रहने वाली राफिया लोगों को योग सिखाने का काम करती है इसके अलावा राफिया आदिम जाति सेवा मंडल में योग सिखाती है. राफिया नाज की आजीविका पूरी तरह योग पर निर्भर है और इसके लिए उनको लगातार धमकी मिल रही है.

मुस्लिम योग अध्यापिका के घर हुए हमले की निंदा करते हुए गायक सोनू निगम ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें सोनू ने कहा कि योग मजहब से परे है. मेरी योग टीचर भी मुस्लिम है. जो लोग योग को बढ़ाने वालों के विरोध में फतवा निकाल रहे हैं उन्हें सुपारी किलर की तरह सजा मिलनी चाहिए. क्योंकि उनका मकसद है कानून को हाथ में लेकर लोगों को मारो. आपको बता दें कि रफिया के योग सिखाने के चलते कई मुस्लिम संगठनों ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया है.

गुजरात चुनाव 2017: गांधीनगर पहुंचे राहुल गांधी, बोले- देश को एक टैक्स चाहिए, अलग-अलग नहीं

Tags