Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • झारखंड: चंपई सोरेन ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, हेमंत फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री

झारखंड: चंपई सोरेन ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, हेमंत फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री

रांची: झारखंड में बड़ा सियासी फेरबदल देखने को मिला है. यहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद अब हेमंत सोरेन फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे. चंपई सोरेन ने बुधवार देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान सत्ताधारी गठबंधन के नेता […]

(Champai Soren resigns from the post of CM)
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2024 19:55:57 IST

रांची: झारखंड में बड़ा सियासी फेरबदल देखने को मिला है. यहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद अब हेमंत सोरेन फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे. चंपई सोरेन ने बुधवार देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान सत्ताधारी गठबंधन के नेता मौजूद रहे.

विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

इससे पहले बुधवार को राजधानी रांची में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. वहीं, चंपई सोरेन सीएम पद से इस्तीफा देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कार्यकारी अध्यक्ष बनेंगे.

5 दिन पहले जेल से रिहा हुए CM हेमंत

गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 दिन पहले ही जेल से रिहा हुए हैं. उनकी रिहाई के बाद से ही झारखंड में सियासी हलचल तेज है. आज सीएम आवास पर सत्ताधारी गठबंधन की बैठक हुई. इस मीटिंग में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी के विधायक शामिल हुए.

यह भी पढ़ें-

Jharkhand: 5 महीने बाद जेल से रिहा हुए हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में हाईकोर्ट ने दी जमानत