Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jharkhand: लव जिहाद को लेकर JMM और कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, कही ये बात

Jharkhand: लव जिहाद को लेकर JMM और कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, कही ये बात

दुमका/रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को झारखंड के दुमका में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि ये (जेएमएम-कांग्रेस) राज्य के लोगों को लूट रहे हैं. झारखंड में इतने खूबसूरत-खूबसूरत पहाड़ […]

(झारखंड के दुमका में पीएम मोदी)
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2024 15:42:12 IST

दुमका/रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को झारखंड के दुमका में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि ये (जेएमएम-कांग्रेस) राज्य के लोगों को लूट रहे हैं. झारखंड में इतने खूबसूरत-खूबसूरत पहाड़ हैं, लेकिन यहां पर ज्यादा चर्चा नोटों के पहाड़ की होती है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को सिर्फ अपने वोटबैंक की परवाह है और किसी की नहीं.

लव जिहाद पर PM ने ये कहा

पीएम मोदी ने दुमका में चुनावी रैली के दौरान लव जिहाद को लेकर जेएमएम और कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि मेरे एक साथी मुझे बता रहे थे कि लव जिहाद शब्द सबसे पहले झारखंड में ही आया. हमारे देश में हर जगह रविवार को छुट्टी होती है. लेकिन यहां एक जिले में इन्होंने रविवार की छुट्टी पर ताले लगवाकर शुक्रवार की छुट्टी शुरू कर दी.

मोदी ने इनकी लूट बंद कर दी

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के नाम पैसे लूटने का काम करती है, लेकिन मोदी ने ये सब बंद करवा दिया है. मोदी ने इनकी लूट को बंद कर दिया है. हम लोग अब जनता का पैसा जनता के हित में इस्तेमाल कर रहे हैं. हम लगातार लोगों के लिए काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने और क्या कहा?

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर हमारी कार्रवाई और तेज हो जाएगी और यह मोदी की गारंटी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का कुछ नहीं होना वाला है, क्योंकि 4 जून के बाद देश में फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Elections: पीएम मोदी की जीत के लिए कई नेता पहुंचे वाराणसी, डाला डेरा