Inkhabar

J&K: कठुआ में आतंकी हमला, सेना के चार जवान शहीद, 6 घायल

कठुआ/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक आतंकी हमले में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 6 जवान घायल हैं. बताया जा रहा है कि कठुआ के लोहि मल्हार ब्लॉक के मचहेड़ी में यह आतंकी हमला हुआ है. फिलहाल आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. घायल जवानों को अस्पताल में […]

(Terrorist attack in Kashmir)
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2024 20:12:05 IST

कठुआ/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक आतंकी हमले में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 6 जवान घायल हैं. बताया जा रहा है कि कठुआ के लोहि मल्हार ब्लॉक के मचहेड़ी में यह आतंकी हमला हुआ है. फिलहाल आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ज्यादा सुरक्षाबल भेजे गए

जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला उस वक्त किया जब पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम मचगहेड़ी में तलाशी अभियान चला रही थी. बता दें कि जिस जगह आतंकी हमला हुआ है वह क्षेत्र इंडियन आर्मी के 9 कोर के अंतर्गत आता है. सर्च के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की है. फिलहाल ज्यादा सुरक्षाबलों को मुठभेड़ वाली जगह भेजा गया है.

2 महीने में दूसरा हमला

गौरतलब है कि बीते दो महीने में यह सेना के वाहन पर दूसरा आतंकी हमला है. इससे पहले 4 मई को पुंछ के शाहसितार क्षेत्र में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे. वहीं, 4 अन्य जवान भी घायल हो गए थे. आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी गोलीबारी की थी.

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी को मार गिराया, 2 जवान शहीद