Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चाचा नीतीश कुमार के लिए अब हमारे गठबंधन में जगह नहीं: तेजस्वी यादव

चाचा नीतीश कुमार के लिए अब हमारे गठबंधन में जगह नहीं: तेजस्वी यादव

जेकीहाट विधानसभा सीट के नतीजे आने के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. जोकीहाट उपचुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसे 81,240 वोट्स मिले हैं.जबकि जेडीयू को 40,016.

Jokihat assembly bypoll results, Jokihat Election Result, Jokihat Election Result Live, By Election Results Live, Jokihat By-election Results 2018, RJD Wins, RJD, Shahnawaz Alam, Bihar bypoll Result, Jokihat assembly bypoll winner, Bihar news, Tejaswi Yadav, Nitish Kumar, BJP, Jokihat, Jokihat Election Result 2018
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2018 14:14:54 IST

नई दिल्ली. लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों के लिए उपचुनावों में बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार शाहनवाज आलम 41 हजार वोटों से जीत गए हैं. इसके के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू को जितने वोट्स मिले हैं, वह हमारी जीत के मार्जिन से भी कम है. 24वें राउंड तक जेडीयू को जोकीहाट सीट पर 40,016 और आरजेडी को 81,240 वोट्स मिल चुके हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार और पूरी बिहार कैबिनेट ने इस विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार किया. प्रशासन ने भी उनकी मदद की. यह अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है. आरजेडी नेता ने कहा कि एनडीए का उम्मीदवार रेपिस्ट है और मूर्ति चोरी में शामिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह महागठबंधन साथ आया है, वह दिलचस्प है औऱ मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने नीतीश कुमार के इस्तीफे की भी मांग की. तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव मुंबई में हैं और उनका इलाज चल रहा है. उनकी 60% किडनी खराब हो चुकी है. तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश ने सरसंघचालक मोहन भागवत को बिहार में 3 बार बुलाया. रामनवमी में भागवत ने तलवार भी बांटी. इसी का जनता ने उन्हें जवाब दिया है.

तेजस्वी ने कहा कि इस बार हारने पर भी चाचा नीतीश कुछ नहीं बोलेंगे, जैसे पहले नहीं बोला था. आरजेडी नेता ने कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए. ईवीएम से नहीं. कई जगह ईवीएम खराब होने से प्रशासन ने धीमी गति से चुनाव कराया. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव होगा तो फेयर इलेक्शन होगा. तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन में जगह नहीं है. मैं भी इसी बात पर अड़ा हूं. बता दें कि जोकीहाट उपचुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसे 81,240 वोट्स मिले हैं.जबकि जेडीयू को सिर्फ 40,016 वोट्स.

गर्मी और लापरवाही की वजह से VVPAT में आ रही है खराबी: चुनाव आयोग

राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखेगी मोदी सरकार, जारी किया टेंडर

 

 

Tags