नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन व स्टील मंत्री लगातार अपने क्षेत्र गुना और ग्वालियर की यात्रा कर रहे हैं। हालांकि बीजेपी नेता हर दिन क्षेत्र में कई कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को संबोधित कर रहे हैं। दरअसल, आज गुना लोकसभा के मुंगावली में उनका अलग(Jyotiraditya Scindia) ही अंदाज देखने को मिला।
दुकानदारों का लिया हालचाल
जानकारी दे दें कि वह एक कार्यक्रम में जा रहे थे और अचानक व्यस्त सड़क(Jyotiraditya Scindia) पर अपना काफिला रुकवाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गाड़ी से बाहर निकलकर बाजार के छोटे दुकानदारों, जो कि रेड़ी और ठेले पर सब्जी, फल व अन्य सामान बेच रहे थे, उन्होंने उन सब से बात की और उनका हालचाल लिया। इसके साथ ही उनकी दैनिक समस्याओं को भी अच्छे से सुना।
योजनाओं की जानकारी दी
बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इन छोटे व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने मुद्रा लोन व पीएम स्वनिधि योजना का फायदा लेकर बिना किसी गारंटी लोन प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह रूप क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:
- स्टेट सिलेक्शन बोर्ड ओडिशा की तरफ से 2064 पदों पर निकाली गई भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
- Gate Exam Preparation Tips: ऐसे करें GATE परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता
- IBPS SO Prelims Scorecard 2023 Released: आईबीपीएस एसओ का स्कोरकार्ड हुआ जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
- Arvind Kejriwal: क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची अरविंद केजरीवाल के आवास