Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kairana BJP Candidate Pradeep Choudhary: कौन हैं प्रदीप चौधरी, जिन्हें मृगांका सिंह का टिकट काटकर बीजेपी ने कैराना लोकसभा सीट से उतारा है

Kairana BJP Candidate Pradeep Choudhary: कौन हैं प्रदीप चौधरी, जिन्हें मृगांका सिंह का टिकट काटकर बीजेपी ने कैराना लोकसभा सीट से उतारा है

Kairana BJP Candidate Pradeep Choudhary: बीजेपी ने लोकसभा 2019 चुनाव के उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें कैराना से प्रदीप चौधरी को टिकट दिया है. इस बार मृगांका सिंह को टिकट नहीं दिया गया है, जो इस सीट से पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी हैं. उपचुनाव में उन्हें आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन के हाथों मात मिली थी.

lok sabha 2019 election
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2019 18:09:02 IST

नई दिल्ली. बीजेपी ने लोकसभा 2019 चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. शनिवार को बीजेपी ने बुलंदशहर, नगीना और कैराना से प्रत्याशियों को नाम का ऐलान किया. साथ ही केरल से एक, तेलंगाना से 5 और पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया.

बुलंदशहर से भाजपा ने मौजूदा सांसद भोला सिंह को दोबारा टिकट दिया है. वहीं नगीना से इस बार डॉ यशवंत को उतारा गया है. लेकिन हैरानी की बात है कि पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को टिकट न देकर बीजेपी ने इस बार कैराना से प्रदीप चौधरी को उतारा है.

हुकुम सिंह के निधन के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन से मात मिली थी. इस बार तबस्सुम सपा के टिकट पर दोबारा इस सीट से लड़ेंगी. कांग्रेस ने इस सीट पर हरेंदर मलिक को उतारा है. यानी इस सीट पर जाट, मुस्लिम और गुर्जर की भिड़ंत होगी.

कौन हैं प्रदीप चौधरी: प्रदीप चौधरी फिलहाल यूपी विधानसभा के सदस्य हैं. वह गनोह क्षेत्र से विधायक हैं. 1969 में गनोह में पैदा हुए प्रदीप चौधरी ओबीसी वर्ग से आते हैं. राजनीति में आने से पहले वह कृषक थे.चौधरी तीन बार विधायक रह चुके हैं.

साल 2000 में उन्हें नाकुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आरएलडी से टिकट मिला था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी. इसके बाद वह 2012 में गनोह से कांग्रेस के टिकट पर जीते. उन्होंने सपा उम्मीदवार रुद्र सेन को 4,023 वोट के अंतर से हराया था. इसके बाद वह बीजेपी में आ गए और गनोह से 2017 में जीते. इस बार उन्होंने कांग्रेस के नौमान मसूद को 38,028 वोटों से हराया था.

यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए बसपा-सपा और आरएलडी ने गठबंधन किया है. बसपा 38 तो सपा 37 सीट पर चुनाव लड़ेगी. आरएलडी के खाते में 3 सीट- मुजफ्फरनगर, मथुरा और बागपत आई हैं. मुजफ्फरनगर से अजीत सिंह और बागपत से जयंत चौधरी लड़ेंगे. 

कैराना में दो बार जीती है बीजेपी: बीजेपी के हाथों कैराना सीट दो ही बार आई है. साल 1998 में पहली बार वीरेंद्र वर्मा यहां से जीते थे. लेकिन 1999 में राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार ने जीत हासिल की. 2004 में आरएलडी की अनुराधा चौधरी ने जीत हासिल की. इसके बाद बसपा के टिकट पर तबस्सुम हसन जीतीं. 2014 में भाजपा के हुकुम सिंह के नाम यह सीट रही. 

Shatrughan Sinha to join Congress: कांग्रेस से जुड़ने वाले शत्रुध्न सिन्हा के इन विवादित बयानों ने दिए थे उनके बागी होने के संकेत, बीजेपी के लिए बन गए थे जी का जंजाल

Loksabha Elections 2019: बीजेपी से शत्रुघ्न सिन्हा का पत्ता साफ, रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब लोकसभा सीट से टिकट, इन 5 अहम वजहों से भाजपा को मिलेगी जीत

Tags