Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कामिंडु मेंडिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

कामिंडु मेंडिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली: श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी अर्धशतक जड़ दिया है...

Kamindu Mendis
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2024 20:59:33 IST

नई दिल्ली: श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी अर्धशतक जड़ दिया है. गॉल में उनकी इस पारी ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है जो 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार देखने को मिला है. दरअसल कामिंडु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने लगातार 8 टेस्ट मैचों में 50 से अधिक रनों की पारी खेली है. उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है जिन्होंने लगातार 7 टेस्ट में 50 से अधिक रनों की पारी खेली थी.

कामिंडु मेंडिस ने तोड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि कामिंडु मेंडिस ने साल 2022 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 61 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद कामिंडु मेंडिस को टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला, लेकिन वो इस साल सिलहट टेस्ट में खेले और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों पारियों में सटक जड़ दिया. उन्होंने चटगांव टेस्ट में भी 92 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने मैनचेस्ट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 113 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने लॉर्ड्स में 74 रनों की पारी खेली. उन्होंने ओवल टेस्ट में भी 64 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 114 रनों की पारी खेली और अब उन्होंने 51 रनों की पारी खेली है.

कामिंडु मेंडिस बने पहले खिलाड़ी

टेस्ट डेब्यू से लगातार 8 मैचों में अर्धशतक लगाने वाले उन्होंने पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले सऊद शकील ने ये कारनामा 7 बार किया था. इसके अलावा सुनील गावस्कर, बासिल बुचर, सईद अहमद और बर्ट सचक्लिफ ने लगातार 6 टेस्ट में पचास से अधिक का स्कोर बनाया था.

चीखती रही बच्ची और नोचते रहे दरिंदे! योगी राज में 5वीं की छात्रा के साथ मुस्लिमों ने किया सामूहिक बलात्कार