लखनऊ. सोमवार सुबह यूपी पुलिस कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार करके लखनऊ ले आई है. आरोपियों को सोमवार सुबह फ्लाइट से लखनऊ लाया गया. बता दें कि पुलिस ने आरोपियों को मीडिया के सामने आने से बचाने के लिए दो बार फ्लाइट का समय बदला और फिर सोमवार सुबह की फ्लाइट की. खबरों के मुताबिक आज दोपहर में पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि इस साजिश में शामिल दो दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में पुलिस ने उनका पता लगाने के लिए दोनों आरोपी अशफाक और मेईनुद्दीन के खिलाफ इनाम घोषित किया है. यूपी पुलिस ने दोनों आरोपियों पर ढाई लाख का इनाम रखा है.
कहा जा रहा है कि संदिग्ध हत्यारे शाहजहांपुर में दिखाई दिए. एसटीएफ ने इलाके के होटलों और मदरसों के मुसाफिरखानो में ताबड़तोड़ छापेमारी की है. लोकेशन मिलने के बाद सुबह 4 बजे ही एसटीएफ ने इलाके में छापेमारी की थी. पुलिस ने देखा कि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध दिखे. अभी पुलिस इन्हें ढूंढने में कामयाब नहीं हुई है लेकिन एसटीएफ की टीम शाहजहांपुर में मौजूद है. जानकारी के अनुसार हत्यारे लखीमपुर जिले के पलिया से इनोवा गाड़ी बुक करके शाहजहांपुर पहुंचे थे.
इससे पहले हत्या की घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को साजिश में शामिल अन्य की जानकारी मिली थी. इसके बाद शनिवार को पुलिस ने गुजरात के सूरत से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पूछताछ की गई. परिवार द्वारा मिली जानकारी और हिरासत में लिए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर सभी आरोपियों को पहचाना गया. बाकि 3 आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. तीनों से अब लखनऊ में पूछताछ की जाएगी. इससे पहले अहमदाबाद की कोर्ट ने तीनों आरोपियों की 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दी थी.
Also read, ये भी पढ़ें: Kamlesh Tiwari Wife on Murder Case: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर हिंदू नेता कमलेश तिवारी की पत्नी बोलीं- हत्यारों को मिले फांसी की सजा