Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kangana Ranaut: जिम जाने वाले सितारों पर कंगना का कटाक्ष , वहां करते ही क्या हैं?

Kangana Ranaut: जिम जाने वाले सितारों पर कंगना का कटाक्ष , वहां करते ही क्या हैं?

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत फिल्मों के साथ-साथ बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में अक्सर रहती हैं। कंगना रणौत जल्द ही दर्शकों के लिए फिल्म ‘तेजस’ लेकर आ रही है, जिसको लेकर वह चर्चा में है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी आगामी फिल्म तेजस का प्रचार करते वक्त अभिनेत्री ने उन […]

Kangana Ranaut: जिम जाने वाले सितारों पर कंगना का कटाक्ष , वहां करते ही क्या हैं?
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2023 16:23:23 IST

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत फिल्मों के साथ-साथ बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में अक्सर रहती हैं। कंगना रणौत जल्द ही दर्शकों के लिए फिल्म ‘तेजस’ लेकर आ रही है, जिसको लेकर वह चर्चा में है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी आगामी फिल्म तेजस का प्रचार करते वक्त अभिनेत्री ने उन फिल्म के सितारों पर कटाक्ष किया, जो किसी भी भूमिका की तैयारी के लिए जिम करने का रास्ता अपनाते है।

जिम करने वाले अभिनेताओं पर किया कटाक्ष

खबरों के अनुसार कंगना रणौत ने कहा, ‘हमारे अभिनेता और अभिनेत्रियां फिटनेस को लेकर दीवानगी हो गई है। वे अपना दिन शीशों को देखकर बिताते हैं, लेकिन कहीं न कहीं यह भूल जाते हैं कि वे मॉडल या पॉप स्टार नहीं है। शारीरिक दिखावे पर अत्यधिक ध्यान केंद्रित कर अभिनेता के रूप में अपनी भूमिका को खोने का काम कर रहे हैं।’

क्वीन ने नहीं लिया कभी जिम का सहारा

कंगना रणौत ने अभिनेताओं के जिम जाने पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘भूमिका या तैयारी की आवश्यकता के बावजूद वे हमेशा पहले जिम क्यों जाते हैं? मुझे कभी ऐसी कोई भूमिका नहीं मिली। यहां तक कि तेजस में लड़ाकू प्रशिक्षण आवश्यक था, लेकिन मैंने कभी जिम वर्कआउट का सहारा नहीं लिया। यह अलग तरह का अभ्यास है। यह अजीब है कि अधिकांश अभिनेता प्रत्येक भूमिका की तैयारी के लिए जिम जाते हैं।