नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आज अपना 73वां जन्मदिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर देशभर में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। राजनेताओं के साथ-साथ खेल जगत और बॉलीवुड से भी उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी है।
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने खास अंदाज में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी। कंगना ने लिखा है कि बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस ग्रह पर सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक, आपकी यात्रा अविश्वसनीय है।
कंगना ने आगे लिखा है कि पीएम मोदी जी हम आपके लंबे जीवन की कामना करते हैं। आप भगवान राम-कृष्ण और गांधी की तरह अमर हैं। आपकी विरासत को अब कोई भी मिटा नहीं सकता है। इसलिए मैं आपको भगवान का अवतार कहती हूं। हम भारतवासी आपको नेता के रूप में पाकर धन्य हो गए।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी, आपको जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आपके द्वारा अतुलनीय परिश्रम और कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि भगवान आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनकी परिवर्तनकारी दृष्टि और कुशल नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना