Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्यों चिढ़ती है कंगना राहुल गांधी से, जो बार-बार करती है वार, इस बार किया ऐसा काम, जिससे मच गया बवाल….

क्यों चिढ़ती है कंगना राहुल गांधी से, जो बार-बार करती है वार, इस बार किया ऐसा काम, जिससे मच गया बवाल….

नई दिल्ली: कंगना रनौत कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. वहीं इस बार भी कंगना रानौत एक बार फिर से सुर्खियों में है, उन्होंने राहुल गांधी एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.   संबंधित खबरें ‘धमकियों से नहीं डरता भारत…’, बिलावल भुट्टों […]

Kangana Why is irritated Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2024 10:17:46 IST

नई दिल्ली: कंगना रनौत कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. वहीं इस बार भी कंगना रानौत एक बार फिर से सुर्खियों में है, उन्होंने राहुल गांधी एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.

 

फोटो पोस्ट की

 

बता दें कि फोटो में आप देख सकते है कि राहुल गांधी के सिर पर जो टोपी है, वो बिलकुल मुस्लिम लोग जैसा पहनते है, ठीक वैसा ही है. साथ ही साथ पोस्ट किए गए  तस्वीर के नीचे लिखा है कि जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करनी है. वहीं ये एडिटेड फोटो को लेकर कंगना काफी लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई हैं.

 

rahul ghandhi

rahul ghandhi

 

जात नहीं पूछना

 

वहीं कंगना ने दूसरी पोस्ट में भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. कंगना ने उसमें लिखा है कि  दूसरी बार भारत को टुकड़ों में बांटने की बात भी नहीं करना. किसी भारतीय से उसकी जात नहीं पूछना, ये बहुत छोटी बात है. करने का तो बहुत कुछ है, जो तुम कर सकते हो, लेकिन अपने घर में आग लगाने जैसी बात मत करना. सुना तो तुमने भी होगा राहुल जी, जब बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी.

 

जात नहीं पता

 

बता दें कि केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. वहीं उन्होंने कहा था कि जिसे जात नहीं पता वो जाति जनगणना की बात करता है. अनुराग ठाकुर के ऐसा बोलने के बाद संसद में बवाल मच गया था.

 

 

ये भी पढ़ें: क्या डर गए राहुल गांधी, कस सकता है ईडी का शिकंजा, आखि़र क्यों इतनी बौखलाहट, जो कर रहे हैं दावा!