Inkhabar

Kanjhawala Horror : सांतवे आरोपी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

नई दिल्ली : कंझावला मामले में सातवें आरोपी अंकुश ने खुद को पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया है. मामले के आरोपी अंकुश ने आज(6 जनवरी) सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.अब तक मामले में छह आरोपी पुलिस की हिरासत में थे. अब सातवा आरोपी भी पुलिस के पास आ चुका है.गौरतलब […]

Kanjhawala Horror: The seventh accused surrendered before the police
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2023 17:45:17 IST

नई दिल्ली : कंझावला मामले में सातवें आरोपी अंकुश ने खुद को पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया है. मामले के आरोपी अंकुश ने आज(6 जनवरी) सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.अब तक मामले में छह आरोपी पुलिस की हिरासत में थे. अब सातवा आरोपी भी पुलिस के पास आ चुका है.गौरतलब है कि नए साल की रात को यह हादसा बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके से सामने आया था. जहां एक गाड़ी द्वारा एक युवती को कुचलने और फिर कई किलोमीटर तक घसीटने पर पूरे देश का दिल दहल गया है. अब आरोपी को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. जहां उससे पूछताछ की जाएगी.

 

इस बात पर हुई थी लड़ाई

दरअसल एक न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पीड़िता के एक दोस्त ने बताया है कि उस रात दोनों, निधि और अंजलि के बीच होटल के बाहर पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. वह बताता है कि अंजलि ने उस रात मुझे फ़ोन कर होटल में बुलाया था. मैं जब नहीं गया तो लड़का भेजकर मुझे बुलवाया गया था. मैं उससे बात नहीं कर रहा था. उस दौरान दो रूम भी बुक हुए थे. एक रूम में कुछ हमारे दोस्त मौजूद थे और एक रूम में अंजलि और निधि मौजूद थे.

वह सब शराब पी रहे थे. इसी बीच दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. जहां निधि और अंजलि का झगड़ा पैसों को लेकर शुरू हुआ था. निधि अंजलि से अपने पैसे मांग रही थी. उन दोनों में हाथापाई भी हुई थी. इसके बाद रात करीब 1:30 बजे अंजलि निकल गयी. मैं वहाँ बाद में गया. मीडिया से मुझे उसकी मौत की जानकारी मिली थी.

पुलिस पर लगे आरोप

पीड़िता के परिवार का आरोप है कि दिल्ली पुलिस उनके परिवार पर दबाव बना रही है. उन्होंने पुलिस की जांच को लेकर भी अविश्वास जताया है. उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस मामले में आरोपियों को बचाना चाहती है. कंझावला केस की पीड़िता अंजलि की माँ रेखा देवी ने बताया कि ‘रात में पुलिस वाले आकर मेरे भाई को पकड़ते हैं, धक्के मारकर गाड़ी में बैठाते हैं और ले जाते हैं। उसे डराते-धमकाते हैं, उसकी जान को खतरा है। उसके साथ आरोपी की तरह बर्ताव हो रहा है।’ दूसरी ओर मृतका के मामा का कहना है कि इस जांच को दिल्ली पुलिस से लेकर CBI को सौपा जाए. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केस को दबाने के लिए उसे बदनाम किया जा रहा है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार