Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kanpur Zoological Park: कानपुर के चिड़ियाघर की बढ़ेगी रौनक, हैदराबाद से आएंगे कई जानवर

Kanpur Zoological Park: कानपुर के चिड़ियाघर की बढ़ेगी रौनक, हैदराबाद से आएंगे कई जानवर

लखनऊ: कानपुर प्राणी उद्यान वैसे तो सब के लिए खूब खास रहता हैं. बदलते दौर के बीच प्राणी उद्यान में लोगों के घूमना अपने आप में एक बड़ी बात है. वहीं कानपुर प्राणी उद्यान अपने आप में खास है क्योंकि ये प्राकृतिक जंगलों के बीच तैयार किया गया है, लेकिन अब यहां और रौनक बढ़ेगी. […]

Kanpur zoo
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2024 16:42:48 IST

लखनऊ: कानपुर प्राणी उद्यान वैसे तो सब के लिए खूब खास रहता हैं. बदलते दौर के बीच प्राणी उद्यान में लोगों के घूमना अपने आप में एक बड़ी बात है. वहीं कानपुर प्राणी उद्यान अपने आप में खास है क्योंकि ये प्राकृतिक जंगलों के बीच तैयार किया गया है, लेकिन अब यहां और रौनक बढ़ेगी. एनिमल एक्सचेंज स्कीम के तहत अब हैदराबाद चिड़ियाघर से कानपुर चिड़ियाघर में नए मेहमान लाए जा रहे हैं. इन नए मेहमानों के बदले कुछ एनिमल कानपुर चिड़ियाघर से हैदराबाद चिड़ियाघर भेजे जाएंगे.

कानपुर चिड़ियाघर अपने नए मेहमानों की मेजबानी के लिए तैयारी है क्योंकि यहां हैदराबाद चिड़ियाघर से कुछ अनोखे वन्यजीव लाए जा रहे हैं जो अभी तक कानपुर चिड़ियाघर में नहीं थे. इनमें मादा भालू, दो पांडा हिरण, सफेद टाइगर, रेड टर्टल, देसी स्टाइल के नर और सांभर शामिल है जो कानपुर चिड़ियाघर की शान में चार चांद लगा देंगे. वहीं इन एनिमल के आने से कानपुर चिड़ियाघर की रौनक भी बढ़ेगी और इससे कई जगहों से पर्यटक भी यहां घूमने आएंगे. कानपुर चिड़ियाघर में पहले से ही कई जानवर मौजूद है.

नए मेहमानों के बदले भेजे जाएंगे ये एनिमल

एक्सचेंज पॉलिसी के तहत जब कानपुर चिड़ियाघर में नए एनिमल लाए जा रहे है तो उसके बदले कानपुर चिड़ियाघर से कुछ जानवरों को हैदराबाद चिड़ियाघर भेजने की भी तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर कानपुर चिड़ियाघर के रेंज ऑफिसर नावेद ने बताया कि इस तरह की प्रक्रिया देश के कई चिड़ियाघर में चलती है. हम एक जानवर के बदले दूसरा जानवर लेते हैं.