Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kapurthala Lynching: गुरुद्वारे का केयरटेकर गिरफ्तार, हत्या का मामला चलेगा

Kapurthala Lynching: गुरुद्वारे का केयरटेकर गिरफ्तार, हत्या का मामला चलेगा

Kapurthala murder case पंजाब. Kapurthala murder case पंजाब के कपूरथला में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने गुरूद्वारे के केयरटेकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरूद्वारे के केयरटेकर अमरजीत सिंह को हत्या के आरोप समेत कई अन्य धाराओं के तहत हिरासत में लिया है. दरअसल, कपूरथला में स्थित श्री गुरूद्वारे साहिब […]

Kapurthala murder case
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2021 19:13:24 IST

Kapurthala murder case

पंजाब. Kapurthala murder case पंजाब के कपूरथला में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने गुरूद्वारे के केयरटेकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरूद्वारे के केयरटेकर अमरजीत सिंह को हत्या के आरोप समेत कई अन्य धाराओं के तहत हिरासत में लिया है.

दरअसल, कपूरथला में स्थित श्री गुरूद्वारे साहिब में दाखिल हुए एक युवक की बेअदबी के आरोप में लोगो ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अभी तक मारे गए युवक पर बेअदबी का आरोप लगा है, लेकिन आज खुद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस बात से इंकार किया और कहा की युवक के खिलाफ दर्ज FIR में सभी धाराएं बदली जाएं।

मृत युवक की नहीं हो पाई पहचान

बेअदबी में मारे गए युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इस घटना को 5 दिन से अधिक हो चुके है. इस मामले की जांच अभी जारी है. वहीँ पुलिस ने मारे गए युवक के शव को 72 घण्टे तक कब्जे में रखा था, लेकिन कोई पहचान ना होने पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर अंतीम संस्कार कर दिया है. युवक के शव का पोस्टमॉर्टम 5 डॉक्टरों के पैनल ने किया। पैनल के एक डॉक्टर ने बताया कि युवक के शरीर में 30 से ज़्यादा कट लगे है साथ ही छाती में किसी नुकीली चीज के घुसने के निशान मिले है.

यह भी पढ़े:

Ludhiana Court Blast: NIA-NSG ने शुरू की जांच, टैटू से पहचान की कोशिश

Sushasan Divas Kab Manaya Jata Hai क्यों मनाया जाता है सुशासन दिवस?