Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Karnataka: सिद्धारमैया सरकार में 24 नए मंत्री लेंगे आज शपथ, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल

Karnataka: सिद्धारमैया सरकार में 24 नए मंत्री लेंगे आज शपथ, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल

बेंगलुरु: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज शनिवार (27 मई) को होगा. वहीं अब शपथ लेने वाले 24 मंत्रियों के नाम सामने आ गए है. आज शनिवार (27 मई) को 24 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे और दिनेश गुंडुराव मंत्री […]

Karnataka Cabinet Expansion
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2023 07:34:21 IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज शनिवार (27 मई) को होगा. वहीं अब शपथ लेने वाले 24 मंत्रियों के नाम सामने आ गए है. आज शनिवार (27 मई) को 24 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे और दिनेश गुंडुराव मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. साथ ही कर्नाटक कैबिनेट में लक्ष्मी हेब्बालकर अकेली ही महिला मंत्री के तौर पर शपथ लेंगी.

जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह आज शनिवार सुबह 11:45 बजे राजभवन में होगा. वहीं कांग्रेस अलाकमान ने राज्य में पावर इक्वेशन, जिलों और जातीय समीकरणों को मद्देनजर रखकर ही इन विधायकों का चयन किया है. इसके अलावा विधायकों के नाम के आगे उनकी जाति भी लिखी गई है.

किस समुदाय से कितने होंगे विधायक

सबसे अधिक 6 विधायक लिंगायत समुदाय से हैं जबकि 4 विधायक वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. बता दें कि 5 SC/ST विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. जानकारी के अनुसार बैकवर्ड समुदाय के 5 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा एक मुस्लिम, एक ब्राह्मण, एक नामधारी रेड्डी और एक जैन समुदाय का विधायक भी मंत्री बनेगा.

मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में अधिकतम 34 मंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ 34 मंत्रियों की संख्या पूरी हो जाएगी क्योंकि 20 मई को सिद्धारमैया ने सीएम, डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम और 8 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

Inkhabar

शपथ लेने वाले 24 मंत्रियों के नाम

शपथ लेने वाले 24 मंत्रियों में एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, क्याथासंद्रा एन राजन्ना, डॉक्टर एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, दिनेश गुंडुराव, शरणबसप्पा दर्शनापुर, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, शिवानंद पाटिल, तंगदगी शिवराज संगप्पा, मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर हेब्बालकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष एस लाड, डॉक्टर शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, एनएस बोस राजू, सुरेश बीएस, डॉक्टर एमसी सुधाकर बी नागेंद्र और मधु बंगारप्पा के नाम शामिल हैं.

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत