Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Karnataka Election: PM Modi आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर, 6 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Karnataka Election: PM Modi आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर, 6 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बेंगलुरु: पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार से कर्नाटक के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और साथ ही 2 जगहों पर रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, वह शनिवार सुबह यानी आज (29 अप्रैल) राजधानी […]

Karnataka Election
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2023 07:21:53 IST

बेंगलुरु: पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार से कर्नाटक के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और साथ ही 2 जगहों पर रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, वह शनिवार सुबह यानी आज (29 अप्रैल) राजधानी दिल्ली से विशेष विमान से बीदर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से बीदर जिले के हुमनाबाद जाएंगे और फिर सुबह करीब 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम करेंगे चुनावी रैली को संबोधित

मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद पीएम मोदी विजयपुरा जाएंगे, जहां दोपहर तकरीबन 1 बजे चुनावी रैली कों संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह दोपहर तकरीबन पौने 2 बजे बेलगावी जिले के कुड़ाची में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही शाम में प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु उत्तर में रोड शो करेंगे।

बता दें कि बेंगलुरु में रात्रि विश्राम के बाद वह कल रविवार (30 अप्रैल) सुबह राजभवन से कोलार के लिए रवाना होंगे, जहां पीएम मोदी सुबह करीब 11:30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी दोपहर तकरीबन 1:30 बजे रामनगर जिले के चन्नापटना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम हासन जिले के बेलूर जाएंगे, जहां वह अपराह्न 3:45 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी कल रविवार (30 अप्रैल) की शाम मैसूर में रोड शो करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे विशेष विमान से मैसूर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा