Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Karnataka Elections: 3,632 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 5,102 नामांकन पत्र, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

Karnataka Elections: 3,632 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 5,102 नामांकन पत्र, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की कल (20 अप्रैल) आखिरी तारीख थी। नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि 3,632 उम्मीदवारों ने कुल 5,102 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें 3,327 पुरुषों ने 4,710 और 304 महिला प्रत्याशियों ने 391 नामांकन दाखिल […]

(कर्नाटक विधानसभा चुनाव)
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2023 11:22:16 IST

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की कल (20 अप्रैल) आखिरी तारीख थी। नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि 3,632 उम्मीदवारों ने कुल 5,102 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें 3,327 पुरुषों ने 4,710 और 304 महिला प्रत्याशियों ने 391 नामांकन दाखिल किए हैं। बता दें कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई थी।

किस पार्टी के कितने नामांकन पत्र

चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने 707, कांग्रेस के 651, जनता दल (सेक्युलर) के प्रत्याशियों ने 455 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके साथ ही अन्य छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। जानकारी के लिए बता दें कि एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। निर्वाचन अधिकारियों ने आगे बताया कि दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी, वहीं, नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है।

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली