Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक: 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP के साथ गठबंधन करेगी JDS? कुमारस्वामी ने दिया जवाब

कर्नाटक: 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP के साथ गठबंधन करेगी JDS? कुमारस्वामी ने दिया जवाब

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार झेलने के बाद अब कर्नाटक की राजनीतिक में जनता दल (सेक्युलर) के अस्तित्व पर सवाल उठने लगने लगे हैं. बेंगलुरु के सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मात देने के लिए बीजेपी और जेडीएस साथ आ सकते हैं. इस बीच […]

(एचडी कुमारस्वामी)
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2023 14:53:55 IST

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार झेलने के बाद अब कर्नाटक की राजनीतिक में जनता दल (सेक्युलर) के अस्तित्व पर सवाल उठने लगने लगे हैं. बेंगलुरु के सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मात देने के लिए बीजेपी और जेडीएस साथ आ सकते हैं. इस बीच जेडीएस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर जवाब दिया है. कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता जेडीएस को अपने दम पर विकसित करना है.

लोकसभा चुनाव अलग होते हैं

एचडी कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव हमेशा अलग तरह के परिणाम आते हैं. अगर आप 1999 से देखें तो लोकसभा और स्थानीय निकाय के चुनावों में काफी अंतर होता है. भाजपा और कांग्रेस को अगर ऐसा लगता है कि जेडीएस खत्म हो चुकी है तो वे गलत सोच रहे हैं. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखाएंगे और हम मजबूती से वापसी करेंगे.

एचडी देवेगौड़ा ने क्या कहा?

पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि हमारी पार्टी ने फैसला लिया है कि हम सबसे पहले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपने संगठन को मजबूत करेंगे. विपक्षी एकता के सवाल पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी पार्टी के अंदर लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया गया है. बता दें कि अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी.