Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kathua Terror Attack: 9 महीने की दुल्हन का उजड़ा सुहाग, बिना पिता के पलेगी 4 माह की बच्ची

Kathua Terror Attack: 9 महीने की दुल्हन का उजड़ा सुहाग, बिना पिता के पलेगी 4 माह की बच्ची

कठुआ/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते दिनों आतंकियों ने सेना के ट्रक पर हमला कर दिया. इस कायराना हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 घायल हैं। सभी घायल सैनिकों का पठानकोट सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिछले 5 दिनों में दूसरी बार सेना पर अटैक किया गया है. […]

(Five soldiers martyred in Kathua terrorist attack)
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2024 22:44:40 IST

कठुआ/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते दिनों आतंकियों ने सेना के ट्रक पर हमला कर दिया. इस कायराना हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 घायल हैं। सभी घायल सैनिकों का पठानकोट सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिछले 5 दिनों में दूसरी बार सेना पर अटैक किया गया है. हमले में मारे गए शहीद जवानों का नाम अनुज नेगी, कमल सिंह रावत, आदर्श नेगी, विनोद सिंह भंडारी और आंनद सिंह है. शहीद जवानों के घर पर मातम पसरा हुआ है.

आइए जानते हैं पांचों शहीदों के बारे में…

शहीद अनुज नेगी

इस हमले में शहीद होने वाले राइफलमेन अनुज नेगी पौढ़ी गढ़वाल के धामधार रिखणीखाल तहसील के डोबरिया गांव के रहने वाले थे. उनके पर माता पिता, पत्नी और एक बहन हैं. नवंबर 2023 में ही उनकी शादी हुई थी.

शहीद कमल रावत

इस हमले में शहीद होने वाले दूसरे जवान का नाम शहीद कमल सिंह रावत हैं. वो रिखणीखाल तहसील के पापरी नोदानु गांव के रहने वाले थे. उनके घर पर दो बच्चे, पत्नी और माता जी हैं. सभी कमल सिंह पर ही आश्रित थे.

Adarsh Negi

हमले में शहीद हुए आदर्श नेगी टिहरी जिले के निवासी हैं. बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों का बुरा हाल है. 26 वर्षीय आदर्श के पिता गांव में ही रहकर खेती बाड़ी करते हैं. आदर्श तीन भाई बहनों में सबसे छोटे थे. इस साल फरवरी में ही वो घर आए थे. अब उनके शहीद होने की खबर परिवारवालों को मिली है.

शहीद विनोद सिंह भंडारी

शहीद विनोद सिंह जाखणीधार ब्लॉक के चौंड-जसपुर के रहने वाले थे. विनोद 2011 में इंडियन आर्मी में शामिल हुए थे. उनका एक 4 साल बेटा और महज 4 महीने की बेटी है. डेढ़ महीने पहले वो अपने घर गए थे. ग्राम प्रधान का कहना है कि इस हादसे से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

शहीद आनंद सिंह

कठुआ हमले में शहीद हुए सूबेदार आंनद सिंह गढ़वाल के रहने वाले हैं. आनंद सिंह के घर पर मातम पसरा हुआ है. आनंद सिंह का गांव रुद्रप्रयाग जिले का कंदखाल है.