Inkhabar

केजरीवाल को आख़िरकार मिल गई जमानत, जेल से आएंगे बाहर

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। कथित शराब घोटले मामले में केजरीवाल 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे। उन्हें ED केस में पहले ही जमानत मिल चुकी है। अदालत ने कहा कि ED मामले में जमानत मिलने के बाद भी अगर केजरीवाल को जेल […]

Delhi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2024 11:04:50 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। कथित शराब घोटले मामले में केजरीवाल 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे। उन्हें ED केस में पहले ही जमानत मिल चुकी है। अदालत ने कहा कि ED मामले में जमानत मिलने के बाद भी अगर केजरीवाल को जेल में रखते हैं तो ऐसे में न्याय का मजाक उड़ाना होगा। गिरफ्तारी की ताकत का इस्तेमाल सोच समझकर होना चाहिए।

177 दिन बाहर

बता दें कि अरविंद केजरीवाल 177 दिन बाद जेल से बाहर निकलेंगे। 21 मार्च को शराब घोटाले मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 26 जून को CBI ने उन्हें जेल से ही हिरासत में ले लिया था। दिल्ली सीएम की तरफ से गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए जमानत याचिका लगाई गई थी। पिछली सुनवाई 5 सितंबर को हुई थी तब कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।