Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल अब ‘केजरी-करप्शन-वाल’ हो गए हैं…. शिवराज का दिल्ली CM पर बड़ा हमला

केजरीवाल अब ‘केजरी-करप्शन-वाल’ हो गए हैं…. शिवराज का दिल्ली CM पर बड़ा हमला

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान इस वक्त दिल्ली में हैं. शिवराज राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा […]

(Shivraj Singh Chauhan)
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2024 22:07:10 IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान इस वक्त दिल्ली में हैं. शिवराज राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल अब ‘केजरी-करप्शन-वाल’ हो गए हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो व्यक्ति अन्ना आंदोलन से निकला, जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़कर पार्टी बनाई वहीं इंसान घोटाला करके जेल चला गया. इससे ज्यादा अचरज की बात क्या होगी. अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में जेल गए, वो शराब जो हमारी माताओं-बहनों की जिंदगी खराब करती है.

इंडी गठबंधन पर भी बोला हमला

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान विपक्ष के इंडी गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये स्वार्थ का गठबंधन है. मोदी जी ने कहा है कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा तो अब सब खाने वाले इकट्ठा हो गए हैं. उन्हें जेल जाने का डर है. चौहान ने आगे कहा कि लेकिन भ्रष्टाचार करने वाले लोग बच नहीं पाएंगे. जो जैसा करेगा, वैसा ही भरेगा.

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत