Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कहा है केजरीवाल का कानून, पाए गए शराब की बोतलें, रोड पर चल रहा है दारु का धंधा, फिर भी चुप है दिल्ली सरकार!

कहा है केजरीवाल का कानून, पाए गए शराब की बोतलें, रोड पर चल रहा है दारु का धंधा, फिर भी चुप है दिल्ली सरकार!

नई दिल्ली: कुछ महीनों पहले ही केजरीवाल को जेल हुई थी. हालांकि, ईडी ने अदालत में कहा है कि केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मास्टरमाइंड और मुख्य साजिशकर्ता हैं. वहीं दिल्ली के ओखला टैंक के पास हजारों शराब की बोतलें फेंकी हुई है. जबकि वो रोड पूरी तरह से चालू है.   संबंधित खबरें […]

Kejriwal law liquor bottles
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2024 09:37:28 IST

नई दिल्ली: कुछ महीनों पहले ही केजरीवाल को जेल हुई थी. हालांकि, ईडी ने अदालत में कहा है कि केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मास्टरमाइंड और मुख्य साजिशकर्ता हैं. वहीं दिल्ली के ओखला टैंक के पास हजारों शराब की बोतलें फेंकी हुई है. जबकि वो रोड पूरी तरह से चालू है.

 

अनदेखा कर रहे हैं

 

बता दें कि जिस रोड की बात की जा रही है, उस रोड से कई सारी गाड़ियां रोज आती-जाती हैं. उस रोड से आप पार्टी के कार्यकर्ता या फिर नेता भी जाते हैं, लेकिन ये चीज देखकर वो अनदेखा कर रहे हैं. वहां पर से बच्चे, महिला, बुजुर्ग भी गुजरते हैं, लेकिन दिल्ली सरकार को ये दिखाई नहीं दे रहा है.

 

 

बोतलें फेंकी हुई है

 

आपको तो याद होगा ही दिल्ली में केजरीवाल अपने भाषण में शिक्षा, सफाई, जुर्म को लेकर बाते करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी ये चीज़ नहीं देख रही है कि किस तरह से रोड किनारे शराब की बोतलें फेंकी हुई है. पढ़ने-लिखने वालों पर क्या असर पड़ेगा. इस रोड नगर निगम के सफाई कर्मी भी जाते है. वो लोग भी इसे देखकर अनदेखा करते हैं.

शराब की बोतले जो फेंकी हुई है, उसे देखने के बाद यह तो साफ पता चल सकता है कि उस एरिया का क्या हाल होगा. आखिर केजरीवाल सरकार अभी तक ठोस कदम क्यों नहीं उठाया? क्या है माजरा? अब ये तो वक्त ही बताएगा.

 

 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी, बांग्लादेशी… लोगों के दिमाग में घुसा ये शब्द, इस वजह से हो रहा है जुल्म, मासूम बन रहे है इसका शिकार