Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केरल: पलक्कड़ जिले में दर्दनाक हादसा, दो बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत

केरल: पलक्कड़ जिले में दर्दनाक हादसा, दो बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत

केरल: तिरुवनन्तपुरम। केरल के पलक्कड़ जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। दो बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पलक्कड़ जिले के वड़क्केनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस पर्यटक बस से टकरा गई। Kerala | 9 people […]

Accident in Palakkad
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2022 12:34:36 IST

केरल:

तिरुवनन्तपुरम। केरल के पलक्कड़ जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। दो बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पलक्कड़ जिले के वड़क्केनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस पर्यटक बस से टकरा गई।

कई लोगों की हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात वडक्कनचेरी के पास मंगलम में स्कूली छात्रों को ले जा रही एक पर्यटक बस ने राज्य परिवहन निगम की बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस दलदल में गिर गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां पर कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

छात्रों को ले जा रही थी बस

टूरिस्ट बस एर्नाकुलम के बेसिलियोस विद्यानिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को लेकर ऊटी की ओर जा रही थी। वहीं राज्य परिवहन निगम की सुपरफास्ट बस कोट्टाराक्कारा से कोयंबटूर जा रही थी। बुधवार रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रीय राजमार्ग 544 (NH-544) पर दोनों बसों में जोरदार टक्कर के चलते यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव