Inkhabar

Pakistan में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये आतंकी पाकिस्तान में रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था. पाक में भेष बदलकर छुपता था आतंकी पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या कर दी गई है. इसकी हत्या लाहौर में हुई […]

Pakistan में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या
inkhbar News
  • Last Updated: May 6, 2023 22:48:03 IST

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये आतंकी पाकिस्तान में रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था.

पाक में भेष बदलकर छुपता था आतंकी

पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या कर दी गई है. इसकी हत्या लाहौर में हुई है. ये आतंकी पाकिस्तान में नाम बदलकर रहता था और खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देता था.

सोसाइटी के अंदर गोलियों से भूना

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो परमजीत सिंह पंजवड़ को लाहौर में कुछ बाइक सवारों ने निशाना बनाया है. इसको सनफ्लावर नामक सोसाइटी के अंदर घुसकर कई गोलियां मारी गई है. गोली लगने की आतंकी की मौके पर ही मौत हो गई.

90 की दशक से पाक में रह रहा था आतंकी

बता दें कि आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ खालिस्तानी मूवमेंट को पाक में चलाता था, ये 90 की दशक से पाकिस्तान में नाम बदलकर रह रहा था. इसने अपना नाम मलिक सरदार सिंह रखा था, इसने पाकिस्तान में लाहौर समेत कई बार ठिकानों को बदला है.