Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब से आप विधायक कंवर संधू ने मनीष सिसोदिया को ईमेल लिखकर राज्यसभा के लिये चुने गए नामों पर जताई नराजगी

पंजाब से आप विधायक कंवर संधू ने मनीष सिसोदिया को ईमेल लिखकर राज्यसभा के लिये चुने गए नामों पर जताई नराजगी

पंजाब से खरड़ सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक कंवर संधू ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नाराज होते हुए ईमेल लिखा है. इस ईमेल में उन्होंने राज्यसभा की तीन सीटों के लिये चुने गये तीन नामों पर अपनी और पार्टी के कार्यकर्ताओं की नराजगी जताते हुए लिखा है कि उनके इस फैसले से पंजाब के कार्यकर्ता खासे नाराज हैं. इस बड़े फैसले में वरिष्ठ नेताओं को जगह मिलनी चाहिए थी.

Kharar MLA Kanwar Sandhu written an email to Manish Sisodia
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2018 09:51:20 IST

जालंधर. पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायक कंवर संधू ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की तीन राज्यसभा सीट के लिए चुने गए तीन उम्मीदवारों पर नराजगी जताते हुए ईमेल लिखी है. पंजाब खरड़ के विधायक और पूर्व पत्रकार कंवर संधू ने कहा है कि उनके इस फैसले से पंजाब के कार्यकर्ता हताश हुए हैं. उनका मानना है कि पार्टी के इतने बड़े फैसले के लिये पार्टी के अधिकारियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को जानकारी होनी चाहिये थी. कंवर संधू ने लिखा है कि राज्यसभा चुनाव के लिये पंजाब एमएलए की कोई मीटिंग भी नहीं हुई. कुंवर ने दावा किया है कि पंजाब आप विंग इस फैसले से दर्जन भर कार्यकर्ता काफी निराश हैं.

आप पार्टी के खरड़ सीट से विधायक कंवर संधू ने ईमेल में लिखा है कि पार्टी के वरिष्ठ लोगों को भी इस फैसले में शामिल नहीं किया गया. कंवर ने लिखा कि मुझे ऐसा लगता है कि इस बड़ी जिम्मेवारी के लिये पार्टी के वरिष्ठ लोगों को मौका देना चाहिए. बता दें पिछले हफ्ते पीएसी की आप बैठक में राज्यसभा की तीन सीटों के लिये तीन उम्मीदवारों की घोषणा की थी. आप पार्टी की बैठक में संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को चुना गया था. लेकिन एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता के नाम पर काफी बवाल मचा हुआ है. इस फैसले से कुमार विश्वास और आशुतोष की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

नहीं चला कांग्रेस का दांव, AAP के राज्यसभा उम्मीदवार ND गुप्ता का नामांकन मंजूर, कुमार विश्वास को मनाएगी पार्टी

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के राज्यसभा कैंडिडेट एनडी गुप्ता ऑफिस ऑफ प्रॉफिट में अटके, नॉमिनेशन पर चुनाव आयोग का फैसला सोमवार को

Tags