Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते खड़गे, दामाद को बना सकते हैं गुलमर्ग से उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते खड़गे, दामाद को बना सकते हैं गुलमर्ग से उम्मीदवार

बेंगलुरू/ नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आगामी लोकसभा चुनाव से दूरी बना सकते हैं. बताया जा रहा है कि कल, सोमवार को हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में खड़गे ने कहा कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. खड़गे चाहते हैं कि वे इस बार खुद के कैंपेन में न व्यस्त […]

(Congress President Mallikarjun Kharge)
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2024 13:08:06 IST

बेंगलुरू/ नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आगामी लोकसभा चुनाव से दूरी बना सकते हैं. बताया जा रहा है कि कल, सोमवार को हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में खड़गे ने कहा कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. खड़गे चाहते हैं कि वे इस बार खुद के कैंपेन में न व्यस्त होकर कांग्रेस के चुनावी कैंपेन का नेतृत्व करें.

गुलबर्गा से इनका नाम हुआ फाइनल

बता दें कि सोमवार (7 मार्च) को हुई कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग में पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर मंथन किया गया. इस दौरान कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से मल्लिकार्जुन खड़गे का ही नाम तय किया गया. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद बताया जा रहा है कि खड़गे अपने दामाद राधाकृष्ण डोड्डमानी को इस सीट पर प्रत्याशी बना सकते हैं.

2009, 2014 में यहां से जीते थे खड़गे

मालूम हो कि मल्ल्किार्जुन खड़गे ने साल 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में गुलबर्गा संसदीय सीट से जीत दर्ज की थी. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार उमेश जाधव के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया. जिसके बाद वे राज्यसभा सांसद और नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

पिछले 10 साल में 411 विपक्षी विधायकों को अपनी तरफ मिलाया… खड़गे का बीजेपी पर बड़ा हमला