Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kharge on PM Modi: खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया जहरीला सांप, BJP ने की निंदा

Kharge on PM Modi: खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया जहरीला सांप, BJP ने की निंदा

कालाबुरागी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है जहां भाजपा के IT सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने बयान को शेयर करते हुए इस बयान की निंदा की है. Now Congress Presidnet Kharge calls Prime Minister Modi ‘poisonous snake’… संबंधित खबरें ‘धमकियों से नहीं डरता […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2023 16:19:58 IST

कालाबुरागी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है जहां भाजपा के IT सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने बयान को शेयर करते हुए इस बयान की निंदा की है.

वीडियो किया ट्वीट

उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है कि अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘जहरीला सांप’ बताया है. वह आगे लिखते हैं, सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं, कांग्रेस लगातार नई गहराइयों में उतरती जा रही है. हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और वह इस बात को जानती है.

खरगे ने दिया ये बयान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में इस समय सियासी पारा हाई है जहां दक्षिण भारत में कर्नाटक इकलौता भाजपा शासित राज्य होने की वजह से इस चुनाव पर पूरे देश की नज़र टिकी हुई है. दूसरी ओर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. इस समय कांग्रेस से लेकर भाजपा समेत सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा बयान दिया है.

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कालाबुरागी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मर चुके हैं…’

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.