Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kisan Andolan Tractor Rally: 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली के लिए किसानों ने मांगी पुलिस से लिखित अनुमति, 3 बॉर्डरों पर सहमति

Kisan Andolan Tractor Rally: 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली के लिए किसानों ने मांगी पुलिस से लिखित अनुमति, 3 बॉर्डरों पर सहमति

Kisan Andolan Tractor Rally:किसान नेताओं ने ट्रैक्टर रैली को लेकर तीन बॉर्डरों पर सहमति जताई है. साथ ही किसानों ने ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली पुलिस से लिखित अनुमति भी मांगी है.

Kisan Andolan Tractor Rally
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2021 14:49:52 IST

नई दिल्ली : 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली की सड़को पर ट्रैक्टर रैली निकलने के लिए किसान लगातर अड़े हुए हैं. इस बीच किसान नेताओं ने ट्रैक्टर रैली को लेकर तीन बॉर्डरों पर सहमति बनाई है. साथ ही किसानों ने ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली पुलिस से लिखित अनुमति भी मांगी है. इसके अलावा शनिवार रात को पुलिस को किसानों का पत्र भी मिला है. दरअसल, केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसके चलते वो गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालने वाले हैं. हालांकि अभी तक परेड के रूट को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

बता दें कि किसान नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच जिन रूटों की मीटिंग में बात हुई थी वही रूट इस पत्र में भी हैं. अभी पुलिस ने परमिशन नहीं दी है. पुलिस मीटिंग के बाद तय करेगी क्या करना है. उधर, किसान उन रूटों को पहले खुद देखने जाएंगे. फिलहाल इन तीन रूटों पर सहमति बना ली गई है.

सिंघु बॉर्डर- सिंघू बार्डर से ट्रैक्टर परेड चलेगी, जो संजय गांधी ट्रांसपोर्ट, कंझावला, बवाना, औचन्दी बॉर्डर होते हुए हरियाणा में चली जाएगी.

टिकरी बॉर्डर- टिकरी बार्डर से ट्रैक्टर परेड नागलोई, नजफगढ, ढांसा, बादली होते हुए केएमपी पर चली जाएगी.

गाजीपुर यूपी गेट- गाजीपुर युपी गेट से ट्रैक्टर परेड अप्सरा बार्डर गाजियाबाद होते हुए दुहाई युपी में चली जाएगी. बाकी शांहजहांपुर व पलवल से ट्रैक्टर परेड के बारे आज किसान नेता बताएंगे.

गौरतलब है कि, शनिवार को किसानों और दिल्ली पुलिस की एक मीटिंग हुई थी. इसके बाद एक किसान नेता ने दावा किया कि पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दे दी है. किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि अब हम दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग पांच रूटों से अपनी परेड निकालेंगे. परेड शांतिपूर्वक होगी. इसके अलावा पंजाब किसान संघर्ष समिति के सतनाम सिंह पन्नू ने कहा, “गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर रैली के लिए कई किसान दिल्ली आ रहे हैं. हम दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर रैली निकालेंगे, दिल्ली पुलिस इसके लिए अनुमति दे अथवा नहीं.”

Pakistan covid-19 Vaccination: पाकिस्तान को चीन ने नहीं दी कोरोना वैक्सीन, रूस के आगे फैलाया हाथ

UPSC civil Services Exam : कोरोना की वजह से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों को एक्ट्रा चांस नहीं देने के मूड में है केंद्र सरकार

 

Tags