Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोलकाता रेप-मर्डर केस में ड्रग्स-सेक्स रैकेट से जुड़े तार, iTV सर्वे में आगबबूला हुए लोग

कोलकाता रेप-मर्डर केस में ड्रग्स-सेक्स रैकेट से जुड़े तार, iTV सर्वे में आगबबूला हुए लोग

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में महिला डॉक्टर से बलात्कार एवं हत्या के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मिल गई है.

Kolkata rape-murder case
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2024 21:24:54 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में महिला डॉक्टर से बलात्कार एवं हत्या के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मिल गई है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त तक टाल दी है. माना जा रहा है कि आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट से इस मामले में कई अहम राज खुलेंगे. वहीं पॉलीग्राफी टेस्ट कराने का निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और कोलकाता पुलिस को जमकर फटकार लगाई है. इस बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए थे.

Q. क्या सुप्रीम कोर्ट के दखल से कोलकाता-रेप एंड मर्डर केस में जल्द न्याय मिलने की गारंटी है?

हां- 72.00%
नहीं- 28.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Q. आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ़ी टेस्ट से सीबीआई को जाँच में क्या मदद मिल सकती है?

घटना का सीक्वेंस- 6.00%
अपराध में कौन-कौन शामिल- 11.00%
मर्डर की साज़िश किसकी- 4.00%
ड्रग्स-सेक्स रैकेट का सच- 4.00%
इनमें से सभी- 65.00%
कह नहीं सकते- 10.00%

Q. कोलकाता रेप एंड मर्डर केस में शुरुआती लापरवाही का बड़ा सबूत क्या है?

ख़ुदकुशी बताने की कोशिश- 23.00%
शुरुआती FIR में हत्या का ज़िक्र नहीं- 12.00%
अस्पताल प्रशासन के बदलते बयान- 57.00%
कह नहीं सकते- 8.00%

Q. आरजीकर अस्पताल के प्रिंसिपल को हटाने के चंद घंटों में दूसरी जगह नियुक्ति के पीछे की वजह क्या है?

राजनीतिक रसूख- 32.00%
ममता का करीबी- 14.00%
हाई प्रशासनिक कनेक्शन- 17.00%
रिश्वत और भ्रष्टाचार- 30.00%
कह नहीं सकते- 7.00%

Q. अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए फ़ौरन क्या एक्शन लिया जाना चाहिए?

केंद्र-राज्य सख़्त क़ानून बनाएं- 22.00%
हर शिकायत पर पुलिस एक्शन- 8.00%
सुरक्षाकर्मी बढ़ाए जाएं- 23.00%
24 घंटे CCTV मॉनिटरिंग- 43.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी