Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kota Incident Update: करंट से झुलसे 5 बच्चों को किया गया जयपुर शिफ्ट, जानें नया अपडेट

Kota Incident Update: करंट से झुलसे 5 बच्चों को किया गया जयपुर शिफ्ट, जानें नया अपडेट

कोटा: कुन्हाड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सगतपुर इलाके में, 10 से 16 साल की उम्र के बच्चे कम ऊंचाई वाले “हाई वोल्टेज” तारों के संपर्क में आ गए। एक बच्चा 100 फीसदी झुलस गया. बाकी पांच बच्चे 50 फीसदी तक झुलस गए. उनका इलाज कोटा के एमबीएस अस्पताल में किया गया लेकिन हालत बिगड़ने पर […]

Kota Incident Update
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2024 09:14:35 IST

कोटा: कुन्हाड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सगतपुर इलाके में, 10 से 16 साल की उम्र के बच्चे कम ऊंचाई वाले “हाई वोल्टेज” तारों के संपर्क में आ गए। एक बच्चा 100 फीसदी झुलस गया. बाकी पांच बच्चे 50 फीसदी तक झुलस गए. उनका इलाज कोटा के एमबीएस अस्पताल में किया गया लेकिन हालत बिगड़ने पर देर रात उन्हें जयपुर शिफ्ट कर दिया गया.

हादसे की जांच के लिए बनाई कमेटी

बता दें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे के घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को उचित निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सरकार ने घटना की जांच के लिए कमेटी भी बना दी है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे थे अस्पताल

आईजी रविदत्त गौड़ ने बताया था कि एक बच्चा 70 फीसदी और दूसरा 50 फीसदी झुलस गया है। बाकी बच्चे 10% जल गए हैं। इन बच्चों की उम्र 9 से 16 साल के बीच बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच चल रही है. सभी लोग फिलहाल बच्चों के इलाज में लगे हुए हैं। एक बच्चा गंभीर है. रेफर करने की जरूरत पड़ेगी तो वह भी किया जाएगा। बच्चों को हरसंभव सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया कराया जाएगा।

हर वर्ष होता है शिव बारात का आयोजन

हर वर्ष कोटा के काली बस्ती में शिव बरात का आयोजन किया जाता है। इस बारात में ज्यादातर बच्चे हिस्सा लेने पहुंचते है। इस साल अधिकतर बच्चें अपने परिजनों के बिना ही आयोजन स्थल पहुंच गए थे। वहीं लोगों का कहना है कि आयोजकों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

Video: PM मोदी सुबह-सुबह पहुंचे असम के काजीरंगा नेशनल पार्क, हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी