Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बड़े-बड़े एक्टर्स से कम नहीं है कुमार विश्वास की फीस, जानें एक कार्यक्रम का कितना पैसा लेते हैं कविराज

बड़े-बड़े एक्टर्स से कम नहीं है कुमार विश्वास की फीस, जानें एक कार्यक्रम का कितना पैसा लेते हैं कविराज

बता दें कि कुमार विश्वास कवि सम्मेलन का हिस्सा तो बनते ही हैं, इसके साथ ही वह रामकथा भी करते हैं। उनकी रामकथा की भारत के साथ-साथ दुनिया के कई अन्य देशों में भी होती है। कवि सम्मेलन और रामकथा करने के लिए कुमार महंगी फीस भी लेते हैं। उनकी फीस भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े एक्टर्स से भी ज्यादा है।

Kumar Vishwas
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2025 17:28:21 IST

नई दिल्ली। हिंदी कवि सम्मेलन की दुनिया में कुमार विश्वास किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। वो न सिर्फ मंचों पर कविताएं पढ़ते हैं, बल्कि दिलों पर राज भी करते हैं। राजनीति हो या प्यार, जिंदगी की उलझनें हों या फिर रामकथा की गहराइयां, जब कुमार विश्वास बोलते हैं तो हर भाव अपने चरम पर होता है। कुमार विश्वास और उनकी कविताएं आज की पीढ़ी के लिए थेरपी का काम करती हैं। कॉलेज फेस्ट हो या फिर इंटरनेशनल कवि सम्मेलन, आज हर जगह उनकी डिमांड है।

बता दें कि कुमार विश्वास कवि सम्मेलन का हिस्सा तो बनते ही हैं, इसके साथ ही वह रामकथा भी करते हैं। उनकी रामकथा भारत के साथ-साथ दुनिया के कई अन्य देशों में भी होती है। कवि सम्मेलन और रामकथा करने के लिए कुमार महंगी फीस भी लेते हैं। उनकी फीस भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े एक्टर्स से भी ज्यादा है। आइए जानते हैं कि कुमार विश्वास एक कवि सम्मेलन और एक रामकथा के लिए कितना चार्ज करते हैं…

कवि सम्मेलन की फीस-

भारत में सामान्य कवि सम्मेलन के लिए: ₹8 लाख से ₹15 लाख
इंटरनेशनल इवेंट्स (USA, UK, UAE आदि): ₹20 लाख से ₹30 लाख (प्लस ट्रैवल, स्टे और VVIP सुविधाएं)
स्पेशल मोटिवेशनल या कॉरपोरेट प्रोग्राम्स: ₹10 लाख से ऊपर

रामकथा की फीस-

भारत में रामकथा: ₹15 लाख से ₹25 लाख
विदेशों में रामकथा (USA, कनाडा, दुबई आदि): ₹30 लाख से ₹50 लाख

(साथ में बिजनेस क्लास टिकट, 5 स्टार होटल में ठहराव, सुरक्षा और आयोजन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाएं आयोजकों की जिम्मेदारी होती हैं)

यह भी पढ़ें-

जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI संजीव खन्ना ने सिफारिश में भेजा नाम