Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कुशीनगर: नाव पलटने से नारायणी नदीं में डूबे 10 लोग, 3 के मिले शव, राहत-बचाव कार्य जारी

कुशीनगर: नाव पलटने से नारायणी नदीं में डूबे 10 लोग, 3 के मिले शव, राहत-बचाव कार्य जारी

कुशीनगर: लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा इलाके में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. महिला मजदूरों से भरी नाव नारायणी नदी में पलट गई. नाव पर 10 लोग सवार थे जो नाव पलटने के बाद डूब गए. इस घटना का जानकारी मिलते ही फौरन जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे […]

कुशीनगर
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2022 15:42:46 IST

कुशीनगर:

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा इलाके में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. महिला मजदूरों से भरी नाव नारायणी नदी में पलट गई. नाव पर 10 लोग सवार थे जो नाव पलटने के बाद डूब गए. इस घटना का जानकारी मिलते ही फौरन जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत अभियान शुरू किया।

7 बचे, 3 की गई जान

नाव पलटने के बाद पास में मछली मार रहे मछुआरों ने सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन तीन लोग महिलाएं लापता हो गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों महिलाओं के शव को बरामद किया जा सका. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि नाव पलटने का कारण छेद होना था।

गेहूं काटने जा रही थी महिलाएं

जानकारी के मुताबिक सभी महिला मजदूर बोधी छपरा गांव निवासी मिश्री निषाद के खेत में गेहूं काटने जा रही थी. इसी बीच नदी में नाव में छेद के चलते पानी भर जाने से अचानक पलट गई और नाव पर सवार सभी लोग डूब गए।

इनकी बची जान

नदीं में डूबे लोगों को बचाए गए लोगों में 6 वर्षीय कुमकुम, 55 वर्षीय सुरमा देवी, 16 वर्षीय हुस्नआरा, 16 वर्षीय रबिया, 18 वर्षीय नूरजहां, 16 वर्षीय गुलशन निवासी पथलहवा और 45 वर्षीय मिश्री निषाद शामिल है।

इनकी हुई मौत

नदी में डूबने वालों की पहचान 35 वर्षीय आसमां, 18 वर्षीय गुड़िया, और 18 वर्षीय सोनिया के रूप में हुई है. शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग नदी के किनारे एकत्रित हो गए।

छेद की वजह से मजदूरों ने नाव पर बैठने से इंकार किया था

बताया जा रहा है कि नाव में छेद होने की वजह से महिला मजदूरों में उस पर बैठने से इंकार कर दिया था. लेकिन खेत के मालिक के कहने के बाद सब नाव पर बैठने को राजी हो गई थी. नाव के बीच नदीं में बैठने के बाद वहीं हुआ जिसकी मजदूरों को आशंका थी. बीच नदीं में छेद की वजह से पानी भरने नाव डूब गई ।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल