Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kuwait’s Emir Death कुवैत के अमीर शेख का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Kuwait’s Emir Death कुवैत के अमीर शेख का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली: कुवैत के 86 वर्षीय अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह (Kuwait’s Emir Death) का निधन हो गया है। रॉयल कोर्ट ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हम बड़े दुख के साथ शेख के निधन की जानकारी दे रहे हैं। पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री […]

Kuwait’s Emir Death कुवैत के अमीर शेख का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2023 22:08:25 IST

नई दिल्ली: कुवैत के 86 वर्षीय अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह (Kuwait’s Emir Death) का निधन हो गया है। रॉयल कोर्ट ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हम बड़े दुख के साथ शेख के निधन की जानकारी दे रहे हैं। पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि महामहिम शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर दुख हुआ।

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी ने अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह के निधन (Kuwait’s Emir Death) पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि महामहिम शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। इसी के साथ पीएम ने कहा कि हम शाही परिवार, नेतृत्व और कुवैत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

सितंबर 2020 में संभाली सत्ता

शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह ने सितंबर 2020 में सत्ता की कमान अपने हाथों में ली थी। बता दें कि पिछले महीने शेख को सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी सेहत से जुड़ी कोई भी जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं की गई थी। शनिवार को उनके निधन की खबर सामने आने के बाद देश के सभी टीवी चैनलों पर मनोरंजन की खबरें बंद कर दी गईं और शोक संदेश प्रसारित होने लगे।

प्रिंस शेख मिशाल होंगे अगले अमीर

शेख नवाफ के निधन के बाद 83 वर्षीय क्राउन प्रिंस शेख मिशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह कुवैत के नए अमीर होंगे। शेख नवाफ ने उन्हें अपना वारिस घोषित किया था। बता दें कि कुवैत के शाही कानून के अनुसार, क्राउन प्रिंस को ही अमीर बनाया जाता है। जानकारी हो कि मिशाल अल अहमद को संसद में शपथ लेनी होगी। इसके अलावा एक साल के अंदर ही उन्हें भी अपना वारिस कानूनी तौर पर बताना होगा।

यह भी पढें: विकसित भारत संकल्प यात्रा में बोले प्रधानमंत्री- ‘मोदी की गारंटी…’