Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • KUMAR VISHWAS: अलीगढ़ जाते समय रास्ते में हुआ कवि कुमार विश्वास पर हमला, कार सवारों ने मारी टक्कर

KUMAR VISHWAS: अलीगढ़ जाते समय रास्ते में हुआ कवि कुमार विश्वास पर हमला, कार सवारों ने मारी टक्कर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. देश के मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास पर हिंडन के पास हमला हुआ है. इस घटना के बाद कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी इसकी जानकारी. खबर है कि हमलावरों ने उनके सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. कुमार […]

KV : अलीगढ़ जाते समय रास्ते में हुआ कवि कुमार विश्वास पर हमला, कार सवारों ने मारी टक्कर
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2023 18:03:10 IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. देश के मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास पर हिंडन के पास हमला हुआ है. इस घटना के बाद कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी इसकी जानकारी. खबर है कि हमलावरों ने उनके सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया.

कुमार ने एक्स पर जानकारी दी

कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज वह गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित अपने घर से अलीगढ़ जाने के लिए निकले थे। रास्ते में हिंडन के किनारे उनकी कार पर दोनों तरफ से हमला हुआ. उन्होंने बताया कि जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी से पूछताछ करने की कोशिश की तो उसने उन पर भी हमला कर दिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गई. उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि हमले की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है. कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में बताया कि उनके सुरक्षाकर्मियों (यूपी पुलिस और सेंट्रल फोर्स के जवानों) के साथ भी मारपीट की गई है.

सुरक्षाकर्मियों पर लगे आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया के मुताबिक, एक डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने भी कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि कार ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी. बताया गया है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

कुमार को जाना था केवी नाइट में

जानकारी के मुताबिक, आज अलीगढ़ में केवी नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कुमार विश्वास गाजियाबाद से अलीगढ़ के लिए जा रहे थे. बताया गया है कि कार्यक्रम में देशभर से बड़े कवि और कवयित्रियां भी हिस्सा ले रही हैं.

यह भी पढ़ें : CRIME : पति से डर, नर्सिंग कर रही छात्रा ने की प्रेमी संग आत्महत्या