Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • KVS Recruitment 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने PGT और हैडमास्टर पोस्ट के लिए जारी किए प्रवेश पत्र

KVS Recruitment 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने PGT और हैडमास्टर पोस्ट के लिए जारी किए प्रवेश पत्र

KVS Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने उन उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किए हैं जिन्होंने आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विभिन्न पदों के लिए एलडीसीई परीक्षा के लिए आवेदन किया है. उम्मीदवार अब केवीएस भर्ती 2018 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

KVS Recruitment 2018
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2018 16:44:19 IST

नई दिल्ली. केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने अप्रैल के महीने में एलडीसीई परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. अब केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर केवीएस एलडीसीई परीक्षा 2018 ऑनलाइन के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं. परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी. केवीएस एलडीसीई परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा कार्यक्रम के बारे में विवरण यहां दिए गए हैं, इसे देखें.

KVS भर्ती 2018 – विभिन्न पदों के लिए अनुसूची और प्रवेश पत्र

परीक्षा अनुसूचीज केन्द्रीय विद्यालय संगठन 22 जुलाई को LDC परीक्षा (सीमित विभागीय प्रतिस्पर्धी परीक्षा) 2018 आयोजित करेगा. केवीएस भर्ती परीक्षा 2018, 22 जुलाई को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी अर्थात प्रथम शिफ्ट (सुबह) और दूसरी शिफ्ट (शाम शिफ्ट).

पहली शिफ्ट में पीजीटी और हेडमास्टर के पद के लिए एलडीसीई परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरी शिफ्ट में एलडीसीई परीक्षा उपाध्यक्ष और टीजीटी पद के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे शुरू होगी और 12:30 बजे समाप्त होगी. दूसरी शिफ्ट 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.

केन्द्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2018

केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार केवीएस में कुल 5193 रिक्तियां हैं. ये रिक्तियां हेड मास्टर, वाइस प्रिंसिपल, टीजीटी और पीजीटी के पद के लिए हैं. हेडमास्टर के पद के लिए केवीएस में कुल 163 रिक्तियां हैं. टीजीटी के पद के लिए केवीएस में 3153 रिक्तियां हैं. पीजीटी के पद के लिए केवीएस में कुल 1731 रिक्तियां हैं और वाइस प्रिंसिपल पद के लिए कुल 146 रिक्तियां हैं.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें.
1- केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
2- एलडीसीई परीक्षा 2018 के लिए डाउनलोड प्रवेश पत्र पर क्लिक करें.
3- सभी विवरण दर्ज करें (कर्मचारी कोड, जन्म तिथि और कैप्चा)
4- लॉग इन पर क्लिक करें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें. इसका एक प्रिंट ले लें.
RRB Group C, D Admit Card 2018: ग्रुप सी, डी परीक्षा के आवेदन में संशोधन का अंतिम मौका दे रहा है भारतीय रेलवे 

TS Police Recruitment 2018: तेलंगाना पुलिस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों का ऐलान

https://www.youtube.com/watch?v=nLyLLntkzZ8

Tags