Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ladakh: लद्दाख में दर्दनाक हादसा, भूस्खलन की चपेट में आए 6 सैनिक, सभी की मौत

Ladakh: लद्दाख में दर्दनाक हादसा, भूस्खलन की चपेट में आए 6 सैनिक, सभी की मौत

Ladakh: लेह। लद्दाख में दर्दनाक हादसा हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से सेना के 6 जवानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस भूस्खलन की चपेट में सेना की तीन गाड़ियां आई थी, जिसमें सवार सभी जवानों की मौत हो गई है। उत्तरकाशी में रेस्कयू जारी बता दें कि […]

(Landslide In Ladakh)
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2022 14:32:28 IST

Ladakh:

लेह। लद्दाख में दर्दनाक हादसा हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से सेना के 6 जवानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस भूस्खलन की चपेट में सेना की तीन गाड़ियां आई थी, जिसमें सवार सभी जवानों की मौत हो गई है।

उत्तरकाशी में रेस्कयू जारी

बता दें कि उत्तरकाशी एवलांच हादसे को लेकर जारी रेस्कयू ऑपरेशन के 75 घंटे हो चुके हैं। इस ऑपरेशन के दौरान अभी तक 19 लोगों के शव बरामद किए है। वहीं अन्य लोगों की खोज अभी भी जारी है। हादसे के बाद से लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक बीच-बीच में मौसम खराब होने के वजह से रेस्कयू ऑपरेशन रोकना पड़ रहा है।

अब तक 19 लोगों की मौत

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरकाशी हिमस्खलन घटना के बाद अब तक कुल 19 शव बरामद किए गए हैं। साथ ही शुक्रवार को हेलीकाप्टर से इन शवों को मताली हेलीपैड तक लाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेस्कयू के लिए मौके पर 30 बचाव दल तैनात हैं।

माहिर टीम कर रही रेस्कयू

गौरतलब है कि गुरुवार से उत्तरकाशी एवलांच हादसे में हाई एल्टिट्यूड वॉर फेयर स्कूल, गुलमर्ग की टीम भी लग चुकी है। ये गुलमर्ग और सियाचिन जैसे हाई एल्टिट्यूड पर युद्ध करने में अभ्यस्त होते हैं। यह टीम सेना को ग्लेशियर में अपना बचाव करने की ट्रेनिंग देती है। ये टीम भी हिमस्खलन में फंसे हुए लोगों का लगातार रेस्कयू कर रही हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव