Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lady Police: भूखे बच्चे पर महिला पुलिस ने दिखाई ममता, पिलाया अपना दूध

Lady Police: भूखे बच्चे पर महिला पुलिस ने दिखाई ममता, पिलाया अपना दूध

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ममता(Lady Police) की झलक देखने को मिल रही है। बता दें कि कोच्चि महिला पुलिस थाने की सिविल पुलिस अधिकारी एम ए आर्य ने चार माह के शिशु को स्तनपान कराया क्योंकि उसकी बीमार मां पास के एक अस्पताल में […]

Lady Police: Lady Police showed affection towards the hungry child, fed her milk
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2023 20:45:35 IST

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ममता(Lady Police) की झलक देखने को मिल रही है। बता दें कि कोच्चि महिला पुलिस थाने की सिविल पुलिस अधिकारी एम ए आर्य ने चार माह के शिशु को स्तनपान कराया क्योंकि उसकी बीमार मां पास के एक अस्पताल में भर्ती है और बच्चा भूख से बहुत रो रहा था।

 

भूख से रो रहा बच्चा

जानकारी के मुताबिक महिला पुलिस(Lady Police) अधिकारी आर्य का खुद नौ माह का शिशु है और उन्होंने ‘एर्नाकुलम जनरल हॉस्पिटल’ की गहन देखभाल इकाई यानी आईसीईयू में भर्ती पटना की एक महिला के भूख से रो रहे बच्चे को स्तनपान कराने का फैसला किया। बता दें कि अस्पताल में भर्ती इस महिला के चार बच्चे हैं और उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है। इसी कारण इन बच्चों को बृहस्पतिवार को ‘कोच्चि सिटी विमेन्स स्टेशल’ लाया गया।

 

महिला ने स्तनपान कराने का लिया निर्णय

पुलिस ने कहा यह परिवार कुछ वक्त से केरल में रह रहा है और महिला का पति एक मामले में जेल में है। पुलिसकर्मियों ने तीन बड़े बच्चों को जहां भोजन कराया और वहीं चार महीने के शिशु को स्तनपान कराने का निर्णय स्वंय पुलिस अधिकारी ने लिया। सिटी पुलिस ने आर्या के इस कदम के लिए उसकी सराहना की है।

 

पुलिस ने क्या कहा?

बता दें कि पुलिस ने एक बयान में कहा बच्चों की कुशल क्षेम सुनिश्चित करते हुए उन्हें एक बाल देखभाल गृह में भेजा गया है। पुलिस ने महिला पुलिस अधिकारी की शिशु को गोद में लिए हुए की एक तस्वीर की सेयर करी है। इस वीडियो को अनी सेवा नामक फेसबुक पेज से शेयर किया गया है, जिसके व्यूज अब लाखों में जा रहें हैं। इस वीडियो को न केवल लोग पसंद कर रहे हैं, बल्कि उस महिला पुलिस अधिकारी पर प्यार भी बरसा रहे हैं।

यह भी पढ़े: Delhi: जीबी पंत हॉस्पिटल के पास मकानों में लगी भीषण आग, दमकल की गांडियां मौके पर पहुंची