Inkhabar

बिहार: NIA के हत्थे चढ़ा लश्कर-ए-तैयबा का एजेंट

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मृत्युजंय कुमार चौधरी ने आईएएनएस को शनिवार को बताया कि एनआईए की एक टीम ने जादोपुर चौक से लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध एजेंट धन्नू राजा उर्फ बेदार बख्त को गिरफ्तार किया है

लश्कर-ए-तैयबा
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2017 08:54:59 IST

 

नई दिल्ली. बिहार के गोपालगंज से एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार किया है. एजेंट का नाम धन्नू राजा उर्फ बेदार बख्त बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को केन्द्रीय जांच एजेंसी की टीम ने गोपालगंज शहर के जादोपुर चौक से लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध एजेंट धन्नू राजा को गिरफ्तार किया था. सूत्रों के अनुसार भारतीय खुफिया एजेंसी व सुरक्षा एजेंसियों को गोपालगंज से आतंकी वारदात के सुराग मिले थे. जिसके बाद आईबी से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एनआइए ने लश्कर-ए-तैयबा के धन्नू राजा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद एनआईए की टीम उसे लेकर पटना से दिल्ली चली गई.

मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि धन्नू राजा को पूछताछ के लिए एजेंसी के मुख्यालय लाया जा सकता है. इस पर कुछ एलईटी आतंकवादियों के साथ लगातार संपर्क में रहने का संदेह है. अधिकारी ने यह भी कहा कि धन्नू राजा पहले कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के साथ जुड़ा था. वहीं गोपालगंज पुलिस ने भी जिले की पुलिस ने भी धन्नू की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जिला पुलिस के अनुसार वो सरेया मोहल्ला निवासी है जो अपने मामा के घर रहता था. मूल रूप से वो सारण जिले के नगर थाने के अखौर का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी एनआईए ने केस संख्या 20/17 में की है.

बताया जा रहा है कि छपरा जिले के अफौर गांव निवासी फिरोज आलम का पुत्र धन्नू राजा पिछले चार पांच साल से शहर के सरेया वार्ड नबंर एक में रह रहा था. इस्माइल सऊदी अरब में रह कर काम करते हैं. मामा के घर आने के बाद धन्नू राजा कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़ कर राजनीति में सक्रिय हो गया.

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, टॉयलेट में मिली आतंकी संगठन IS की चिट्ठी

Tags