Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राइजिंग कश्मीर के एडीटर शुजात बुखारी की हत्या में लश्कर आतंकी नावेद का हाथ

राइजिंग कश्मीर के एडीटर शुजात बुखारी की हत्या में लश्कर आतंकी नावेद का हाथ

राइजिंग कश्मीर के एडीटर शुजात बुखारी की हत्या में लश्कर आतंकी नावेद का हाथ है. सूत्रों के अनुसार लश्कर आतंकी नावेद ने ही शुजात बुखारी की हत्या कराई है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुजात बुखारी की हत्या से संबंधित तीन संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है.

militant Naved killed Shujaat Bukhari
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2018 13:18:37 IST

श्रीनगर. गुरुवार को राइजिंग कश्मीर के एडीटर शुजात बुखारी की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुजात बुखारी की हत्या में लश्कर आतंकी नावेद का हाथ बताया जा रहा है. इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज जारी की थी. बता दें कि गुरुवार को तीन बाइक सवार आतंकियों ने श्रीनगर में राइजिंग कश्‍मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्‍या कर दी. घटना के बाद डीजीपी ने इसे आतंकी हमला बताया था. इस हमले में बुखारी की सुरक्षा में तैनात 2 जवानों की भी मौत हो गई.

शुजात बुखारी की गुरुवार को श्रीनगर के प्रेस कॉलोनी में उनके ऑफिस के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. खबर के अनुसार बुखारी पर हमलावरों ने कई गोलियां चलाई थीं. वहीं इस हमले में उनके दो बॉडीगार्ड भी मारे गए थे. शुजात बुखारी की हत्या की गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने दुख जताते हुए निंदा की थी. नेताओं ने इस घटना को मीडिया पर कायरतापूर्ण हमला करार दिया.

बुखारी पत्रकारिता के अलावा कश्मीर में शांति प्रयासों में हमेशा सक्रिय रहने वालों में शामिल थे और इसके लिए कई बार कई तरह के आयोजन भी करते रहते थे. जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बुखारी की हत्या को आतंकी हमला बताते हुए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया था. बता दें कि शुजात पर पहले भी हमला हुआ था और 2000 से उनको पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी.

श्रीनगर में रमजान में बड़ा हमला, राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या, गार्ड की भी मौत

 

Tags