Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 13166 नए केस, 302 की मौत

Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 13166 नए केस, 302 की मौत

Corona Update  नई दिल्ली,  Corona Update भारत में लगातार कोरोना के मामलो में कमी देखी जा रही है. तीसरी लहर में अब आकड़े 13000 के आस-पास आ चुके है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 13,166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 302 मरीजों की इस दौरान मौत हुई हैं. आज आए मामलों […]

Corona Update
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2022 09:17:06 IST

Corona Update 

नई दिल्ली,  Corona Update भारत में लगातार कोरोना के मामलो में कमी देखी जा रही है. तीसरी लहर में अब आकड़े 13000 के आस-पास आ चुके है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 13,166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 302 मरीजों की इस दौरान मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 1,34,235 हो गई हैं, जबकि मौतों का कुल आकड़ा 5,13,226 पहुंच गया हैं.

बीते 24 घंटो में 26,988 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या 4,22,46,884 हो गई हैं. वहीँ वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश में कुल 1,76,86,89,266 लोगों को कोरोना की डोज़ दी जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Crisis: पुतिन का एलान-ए-जंग, रूस ने यूक्रेन पर कर दिया हमला