Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रयागराज में वकील ने महिला का दुपट्टा खींचा, हो गया भारी बवाल

प्रयागराज में वकील ने महिला का दुपट्टा खींचा, हो गया भारी बवाल

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकील ने कहासुनी के बाद एक महिला का हाथ पकड़कर उसका दुपट्टा खींचा. इस दौरान वहां अन्य वकीलों ने बीचबचाव किया.

Allahabad high court
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2024 16:38:26 IST

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकील ने कहासुनी के बाद एक महिला का हाथ पकड़कर उसका दुपट्टा खींचा लिया. इस दौरान वहां अन्य वकीलों ने बीच बचाव किया. ये महिला और कोई नहीं कोर्ट में तैनात समीक्षा अधिकारी की पत्नी है.  महिला पति को इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर छोड़कर स्कूटी से वापस लौट रही थी, तभी उसकी स्कूटी वकील की कार से टच कर गई जिसके बाद कहासुनी हुई और वकील ने महिला का दुपट्टा खींच लिया.

वहीं हाईकोर्ट के कर्मचारियों ने इस मामले में आरोपी वकील के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है. इसका वीडियो इंटरनेट पर डालकर किसी ने पुलिस को टैग किया, जिसके बाद जांच की बात कही गई. इस घटना को लेकर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. हाईकोर्ट बार एसोशिएसन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि वकील के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कार से टच होने पर मारपीट

आपको बता दें कि लखनऊ में तीन दिन पहले ही बीच सड़क पर महिला से छेड़खानी का मामला आया था और इस मामले में यूपी के सीएम ने सख्त रुख अपनाया. अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर एक महिला के साथ अभद्रता की गई. बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार को हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी की पत्नी अपने पति को छोड़ने स्कूटी से आई थी और गेट नंबर 8 के बाहर पति को छोड़कर वो लौटने लगी. तभी उसकी स्कूटी एक वकील की कार से टच हो गई. इसके बाद वकील का पारा हाई हो गया और विवाद बढ़ गया. वकील महिला का हाथ पकड़कर उसका दुपट्टा खींचने लगा. इस दौरान वहां मौजूद दूसरे वकीलों ने महिला का बचाव किया.  किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया जिसके बाद यूपी पुलिस पर सवाल उठने लगे.

वकील के खिलाफ नाराजगी

इस घटना की शिकायत हाईकोर्ट मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन की तरफ से की गई है. आरोपी वकील के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को पत्र भेजा गया है. शिकायती पत्र में हाईकोर्टकर्मियों ने इस घटना की निंदा की है. इस तरह ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

Also read…

Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम