Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Laxmi Kanta Chawla on Railways: ट्रेन की खस्ता हालत देख पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल पर बरसीं भाजपा नेता लक्ष्मी कांता चावला

Laxmi Kanta Chawla on Railways: ट्रेन की खस्ता हालत देख पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल पर बरसीं भाजपा नेता लक्ष्मी कांता चावला

Laxmi Kanta Chawla on Railways: भाजपा की वरिष्ठ नेता लक्ष्मी कांता चावला सरयू-यमुना एक्सप्रेस से अमृतसर से अयोध्या जा रही थीं. ट्रेन करीब 9 घंटे की देरी से अयोध्या पहुंची और अंतिम गंतव्य तक पहुंचने में उसे 14 घंटे लग गए. इसके बाद उन्होंने वीडियो मैसेज जारी कर पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल को रेलवे की खस्ता हालत से रूबरू कराया.

laxmi kanta chawla, indian railways, IRCTC, indian railway jobs, रेलवे नौकरियां, RRb recruitment 2019, RRB Recruitment 2018, sarkari naukri, railway jobs, govt jobs, narendra modi, piyush chawla, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2018 09:51:45 IST

नई दिल्ली. पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और अमृतसर से भाजपा की वरिष्ठ नेता लक्ष्मी कांता चावला ने पीएम नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल पर निशाना साधा है. रविवार को सरयू-यमुना एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान उन्होंने वीडियो मैसेज में पीएम मोदी और पीयूष गोयल से कहा कि बुलेट ट्रेन के बारे में बाद में सोचें और मौजूदा सुविधाओं पर ध्यान दें. चावला इस ट्रेन से अमृतसर से अयोध्या जा रही थीं. उन्होंने कहा कि भारत में रेलवे के अच्छे दिन नहीं आए हैं.

ट्रेन 9 घंटे लेट पहुंची: चावला की ट्रेन अयोध्या 9 घंटे देरी से पहुंची और अपने गंतव्य (बिहार के जयनगर) 14 घंटे देरी से पहुंची. एसी 3 टीयर कोच से उन्होंने एक वीडियो मैसेज में कहा कि उनकी ट्रेन न सिर्फ लेट थी बल्कि वहां पानी और खाने की कोई सुविधा नहीं थी. इतना ही नहीं टॉयलेट सीट भी टूटी हुई थी. चावला ने कहा, उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की कि ट्रेन लेट क्यों है लेकिन किसी से कोई जवाब नहीं मिला. बाद में उन्हें मालूम चला कि ट्रेन को किसी अन्य वजह से डायवर्ट किया गया था, जिस कारण वह 3 घंटे और फिर लेट होती चली गई. चावला ने कहा कि मैंने हेल्पलाइन नंबर्स और ई-मेल के जरिए रेलवे अधिकारियों से संपर्क करना चाहा लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिला.

देखें वीडियो:

‘बिना टिकटवालों को बांटी जा रही सीट’: चावला यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने दो यात्रियों को बिना रिजर्वेशन के सीट देने वाले रेलवे कर्मचारी को भी ‘पकड़ा’. उन्होंने कहा कि कुछ यात्रियों ने उन्हें बताया कि टीटीई और स्टाफ के कुछ अन्य लोग पैसा लेकर बिना टिकट वाले यात्रियों को सीट दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ”मैंने उन्हें ऐसा करते पकड़ लिया और इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन से की. मुझसे कहा गया कि इस मामले पर कार्रवाई की गई है.”

RRB Group D Result Answer Keys 2018: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की और रिजल्ट का संभावित डेट आया सामने, जानें कब होगा ऐलान

Railway Recruitment 2018: रेलवे ने विभिन्न पदों पर निकाली 2000 से ज्यादा वैकेंसी, जल्द से जल्द करें अप्लाई

 

Tags