Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूट्यूब से सीखकर 15 साल की नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म, ऐसे मारकर मासूम को डिब्बे में छिपाया

यूट्यूब से सीखकर 15 साल की नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म, ऐसे मारकर मासूम को डिब्बे में छिपाया

नागपुर: हाल ही में, महाराष्ट्र के नागपुर अंबाझरी इलाके से ऐसा चौकाने वाला सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। पुलिस के अनुसार, जहां अंबाझरी इलाके की एक बच्ची ने अपनी मां को तबियत खराब बताकर अपनी गर्भवती होने की बात छिपाई। किसी को इस बात का पता न चले इसके […]

minor gave birth to a baby girl
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2023 12:57:32 IST

नागपुर: हाल ही में, महाराष्ट्र के नागपुर अंबाझरी इलाके से ऐसा चौकाने वाला सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। पुलिस के अनुसार, जहां अंबाझरी इलाके की एक बच्ची ने अपनी मां को तबियत खराब बताकर अपनी गर्भवती होने की बात छिपाई। किसी को इस बात का पता न चले इसके लिए उसने यूट्यूब पर वीडियो देखना शुरू किया। जहां 2 मार्च को वीडियो में सीखकर उसने घर पर ही एक मासूम बच्ची को जन्म दिया और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

नागपुर के अंबाझरी इलाके से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां यूट्यूब देखकर एक 15 साल की नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया। फिर बाद में उसने मासूम को मारकर एक डिब्बे में बंद कर वारदात को अंजाम दिया। इस मामले पर महराष्ट्र पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नाबालिग की सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच जान-पहचान का सिलसिला शुरू हो गया। इसी बीच युवक ने बच्ची का यौन शोषण किया था। जिसके चलते बच्ची गर्भवती हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर के अंबाझरी इलाके की बच्ची ने अपनी मां से बताया कि उसकी तबियत खराब है लेकिन असल में वह गर्भवती थी। दरसअल यह बात उसने अपनी मां से छिपाई थी। किसी को इस बात की भनक न लगे इसके लिए उसने यूट्यूब पर वीडियो देखना शुरू किया। वहीं सफलतापूर्वक 2 मार्च को वीडियो देखकर उसने घर पर ही एक बच्ची को जन्म दे दिया। इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने तुरंत नवजात का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को अपने घर में मौजूद एक डिब्बे में छिपा दिया।

मां के घर आने के बाद खुली पोल

पुलिस के मुताबिक, जब किशोरी की मां घर पहुंची तो उन्होंने उसकी तबियत के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि, ‘लड़की ने आपबीती अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं अब नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।’ उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत कंप्लेंट दर्ज हो चुकी है। खबर के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का आरोप लगाया जाएगा।

 

Earthquake: निकोबार में भूकंप के झटको से थरथराई धरती, रिक्टर स्केल पर मापी 5.0 की तीव्रता