Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Covid-19 Update: देश में सामने आए 4,000 से कम कोरोना एक्टिव केस, 32 की मौत

Covid-19 Update: देश में सामने आए 4,000 से कम कोरोना एक्टिव केस, 32 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4,000 से भी कम नए मामले आए हैं। जबकि इस दौरान इलाज करा रहे 32 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। 3,230 […]

india corona update
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2022 13:02:12 IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4,000 से भी कम नए मामले आए हैं। जबकि इस दौरान इलाज करा रहे 32 गंभीर मरीजों की मौत हो गई।

3,230 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि

काफी उतार-चढ़ाव के बाद अब कोरोना के नए मामलें घटते हुए दिख रहे हैं। भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे भारत मे कोरोना वायरस के 3,230 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इलाज के दौरान 32 गंभीर मरीजों की इस घातक महामारी से मौत हो गई।

4,255 मरीजों ने कोरोना को दी मात

कोरोना वायरस को लेकर राहत की बात ये भी रही कि बीते 24 घंटे के दौरान 4,255 लोग इस वैश्विक महामारी से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। भारत में इस समय कोविड-19 के एक्टिव केस पहले से घटकर 42,358 हो गए हैं। जो एक दिन पहले की तुलना में 1,057 कम हैं। बता दें कि देश में अब तक 4 करोड़ 45 लाख 75 हजार 473 संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं 5 लाख 28 हजार 562 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर अभी 1.18 फीसदी है।

एक दिन पहले 20 मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार यानि कल सुबह कोरोना वायरस को लेकर अपडेट जारी किया था, जिसके अनुसार भारत में पिछलें 24 घंटे के दौरान 4,129 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए थे और 4,688 लोग इससे रिकवर हुए थे। एक दिन पहले देश में 43,415 एक्टिव केस मौजूद थे। वहीं 20 मरीजों ने कोरोना महामारी से अपना दम तोड़ा था।