Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Letter to PM Students Expulsion Revoked: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले महाराष्ट्र कॉलेज के 6 छात्रों का निष्कासन किया गया रद्द

Letter to PM Students Expulsion Revoked: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले महाराष्ट्र कॉलेज के 6 छात्रों का निष्कासन किया गया रद्द

Letter to PM Students Expulsion Revoked, PM Modi ko Patra likhne wale chatro ka suspension cancel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले महाराष्ट्र कॉलेज के 6 छात्रों का निष्कासन रद्द कर दिया गया है. महात्मा गांधी अंर्तराष्ट्रीय हिंदी विश्व विद्यालय से छात्रों को 9 अक्टूबर को निष्कासित कर दिया गया था, क्योंकि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उन पर 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने कहा था कि छात्रों का निष्कासन अधिकारियों द्वारा किया गया एक गंभीर अपराध था.

Letter to PM Students Expulsion Revoked
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2019 08:06:17 IST

नागपुर. वर्धा स्थित विश्वविद्यालय के छह छात्रों को परिसर में बिना अनुमति के समारोह आयोजित करने और राजनीतिक नेताओं के खिलाफ भीड़-हिंसा और बलात्कार जैसे संगीन मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने पर किया गया निष्कासन रविवार को निरस्त कर दिया गया. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छात्रों को 9 अक्टूबर को निष्कासित कर दिया गया था, क्योंकि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उन पर 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था. छात्रों ने 9 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर में गांधी हिल में बसपा संस्थापक कांशी राम की पुण्यतिथि पर एक सभा आयोजित करने की योजना बनाई थी.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा अनुमति से इनकार किए जाने के बावजूद वे कार्यक्रम से आगे बढ़ गए थे और बाद में उस रात चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप के बाद उनके निष्कासन के आदेश दिए गए थे. रविवार को अपने आदेश में, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक रजिस्ट्रार कादर नवाज खान ने कहा कि तकनीकी विसंगतियों और छात्रों को प्राकृतिक न्याय के मद्देनजर निष्कासन रद्द कर दिया गया था. दरअसल सोशल मीडिया पर भी छात्रों के निष्कासन को लेकर विवाद हो गया था. लोगों ने अधिकारियों की लताड़ लगाते हुए कहा था कि ये कदम गलत था.

एक छात्र ने कहा कि 10 अक्टूबर को, निष्कासित किए जाने के एक दिन बाद, छह छात्रों ने पीएम मोदी को एक पत्र पोस्ट किया. छात्रों ने दावा किया था कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उन्हें पीएम को लिखने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, लेकिन आचार संहिता के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया था. निष्कासन से छात्रों के समुदाय के साथ-साथ विपक्षी दलों जैसे कांग्रेस में भी भारी आक्रोश पैदा हो गया था जिसने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी.

Also read, ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Maharashtra Congress Rally: महाराष्ट्र में कांग्रेस की चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कसा पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज, बोले- चांद पर रॉकेट भेज देने से देश के युवाओं का पेट नहीं भरेगा

Ayodhya Section 144 Imposed Till 10th December: अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आगामी फैसले और त्योहार को लेकर यूपी के अयोध्या जिले में 10 दिसंबर तक धारा 144 लागू

Narendra Modi Mahabalipuram Poem: पीएम नरेंद्र मोदी ने महाबलीपुरम सागर तट पर लिखी बेहतरीन कविता, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दिलाएगी याद

Ravi Shankar U Turn On Indian Economy Statement: मंदी पर एक दिन में फिल्मों के 120 करोड़ की कमाई वाले बयान से पलटे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, कहा- संवेदनशील इंसान हूं, बयान वापस लेता हूं

Tags