Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar: तेज प्रताप के घर पर हमला, जान से मारने की धमकी, इस शख्स पर लगा आरोप

Bihar: तेज प्रताप के घर पर हमला, जान से मारने की धमकी, इस शख्स पर लगा आरोप

Tej Pratap Yadav Residence Attacked in Patna बिहार. Tej Pratap Yadav Residence Attacked in Patnaलालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर रविवार शाम कुछ लोगों ने धावा बोल दिया। इस दौरान लोगों ने मारपीट और आवास पर पतराव भी किया, इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तेज प्रताप यादव के सृजन […]

Tej Pratap Yadav Residence Attacked in Patna
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2022 13:05:52 IST

Tej Pratap Yadav Residence Attacked in Patna

बिहार. Tej Pratap Yadav Residence Attacked in Patnaलालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर रविवार शाम कुछ लोगों ने धावा बोल दिया। इस दौरान लोगों ने मारपीट और आवास पर पतराव भी किया, इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तेज प्रताप यादव के सृजन स्वराज को जान से मारने की धमकी भी दी. यह घटना रविवार शाम 6:30 बजे की बताई जा रही है.

letter
पटना पुलिस ने सुरक्षा की मांग

इस घटना की शिकायत तेज प्रताप यादव के सृजन स्वराज ने पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार शाम करीब 6:30 बजे गौरव यादव नामक व्यक्ति अपने 10 दोस्तों के साथ तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास में जबरन में खुस गया और मारपीट करने लगा. यहां तक की कुछ लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है. स्वराज ने बताया कि जिस दौरान गौरव घर में घुसा वह शराब के नशे में धूत था और गाली-गलौज कर रहा था. स्वराज ने पटना पुलिस से आग्रह किया कि गौरव उसे कभी भी जान से मार सकता है, इसलिए उसे सुरक्षा प्रदान की जाए. बता दें कि सृजन, तेज प्रताप के बेहद करीबी माने जाते हैं और वह युवा आरजेडी के उपाध्यक्ष भी है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल